PFI का ट्विटर अकाउंट बैन!

PFI: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का ट्विटर अकाउंट बैन हो गया है। गृह मंत्रालय द्वारा पीएफआई पर 5 साल के बैन के बाद ये कार्रवाई हुई है।

CrimeTak

29 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

PFI Twitter Account Banned : ट्विटर इंडिया ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया है। सरकार की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को 28 सितंबर को बैन कर दिया था। इससे पहले एनआईए ने रेड करके 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।

ऐसे में अब पीएफआई क्या करेगा ? क्या वो कोर्ट का रुख अख्तियार करेगा ? इसको लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए है।

अधिसूचना के मुताबिक, पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों का संबंध स्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से है। ये संगठन देश में एक विशेष समुदाय में कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहा है। ये संगठन आतंकी गतिविधियों में भी शामिल रहा है।

गृह मंत्रालय का कहना था कि पीएफआई और उसके सहयोगी संगठन गुप्त एजेंडे के तहत समाज के एक वर्ग को कट्टर बनाकर लोकतंत्र की अवधारणा को कमजोर करने की दिशा में काम करते हैं।

    follow google newsfollow whatsapp