'गंगाजल' के बाद सामने आया 'पेट्रोल कांड', हत्या कबूल करवाने के लिए पुलिस पर Private Part में Petrol डालने का इल्जाम

THIRD DEGREE TORTURE: बिहार पुलिस पर इल्जाम है कि उसने थर्ड डिग्री टॉर्चर को भी पीछे छोड़ दिया है, भागलपुर में पुलिस ने पूछताछ के नाम पर प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया जिसकी वजह से बिहार पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. आंखफोड़वा कांड के वक्त पुलिस पर बदमाशों की आखों में तेजाब डालने के आरोप लगे थे. इस बार पेट्रोल कांड में पुलिस पर बदमाशों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने के आरोप लग रहे हैं..

CrimeTak

• 01:47 PM • 21 Jun 2024

follow google news

Bhagalpur, Bihar : पुलिस की ज्यादती या जुल्म ओ सितम के किस्से हम रोज मर्रा सुनते ही रहते हैं. लेकिन बिहार पुलिस का जो ताजा कारनामा सामने आया है उसे सुनकर आप भी दहल उठेंगे. पुलिसिया जुल्म की ये दास्तां अब तक सुनी गई तमाम कहानियों से एकदम जुदा और बेहद दर्दनाक है. मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है. इल्जाम ये है कि पुलिस ने यहां हैवानियत की तमाम हदें पार कर डाली. मर्डर केस में पूछताछ के लिए जिसे पकड़कर लाए उसका मुंह खुलवाने के लिए पुलिस ने जो हद पार की तो थर्ड डिग्री का टॉर्चर भी बौना साबित होने लगा.

क्या है पूरा मामला

असल में यहां पुलिस ने एक हत्या की वारदात के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक शख्स को पकड़ा। लेकिन उससे जुर्म कबुलवाने की कोशिश में इस कदर पुलिस ने सितम ढाए कि हद ही पार कर डाली। मारना पीटना तो मामूली बात थी। पुलिस ने उस शख्स के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल ही डाल दिया। इस किस्से की शुरूआत  होती है 14 जून को। उस रोज गांव के रहनेवाले सुमेश मंडल नाम के एक शख्स की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात की शिकायत मरने वाले के बेटे ने ही थाने में दर्ज करवाई। अपनी शिकायत में उसने गांव के ही रहने वाले एक लड़के पर शक जाहिर किया था।हत्या की इस वारदात ने पहले ही गांव वालों को गुस्से से भर दिया था और उनका गुस्सा शांत करने के लिए पुलिस पहले ही मशक्कत के एक दौर से गुज़र चुकी थी। इस वजह से हत्या की वारदात पूरे महकमें के लिए नाक का सबब बनी हुई है। FIR में मृतक के बेटे ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया था पुलिस ने जब उनके बारे में पता लगाया तो शक और गहरा गया लिहाजा पूछताछ के सिलसिले में पुलिस सात लोगों को थाने लेकर आ गई। 

परिजनों ने क्या कहा

भागलपुर के थाना गोराडीह में तैनात पुलिसकर्मियों पर पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का संगीन इल्जाम लगा। मर्डर केस में जिन सात लोगों को पुलिस उठाकर लाई थी थाने में गुनाह कबूल करवाने के लिए उनके साथ पुलिस ने सितम ढाने की तमाम हदों का पार कर दिया। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. इल्जाम है कि पुलिस ने उन लोगों की न सिर्फ बेहिसाब पिटाई की बल्कि उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। जिसकी वजह से सभी की हालत खराब हो गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

पीड़ितों ने क्या कहा

गोराडीह पुलिस के इस कारनामे की खबर जैसे ही थाने से बाहर निकली पूरा इलाका सदमे और दहशत में डूब गया. पीड़ितों का कहना है कि 6 लोगों का इलाज तो मायागंज के हॉस्पिटल में चल रहा है लेकिन सातवें शख्स को पुलिस ने अब भी थाने में ही रखा है. पीड़ितों ने बताया कि उन लोगों को थाने के एक कमरे में बंद करके जानवरों की तरह पीटा गया। पीड़ितों का दावा है कि उस मर्डर के केस में उनका कोई लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि हत्या के आरोप कबूल करवाने के लिए पुलिस ने हाथ-पैर बांधकर करंट भई लगाया और प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर बेहाल कर दिया। जब थाने की इस करतूत के बारे में लोगों को पता चला तो गांव के लोगों ने पुलिस के आला अफसरों से संपर्क किया। सिटी एसपी का कहना है कि पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद जांच SDPO को सौंपी गई है. एसपी सिटी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp