Patna school fight: अक्सर सोशल मीडिया पर दिलचस्प वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर न सिर्फ वायरल है बल्कि जाने अनजाने वो स्कूल जाने वाले बच्चों को एक जबरदस्त सबक भी सिखा रहा है। असल में ये वीडियो सामने आया बिहार से। और इस वीडियो में स्कूल के टीचर और हेडमास्टर गुत्थम गुत्था हैं। वीडियो में एक महिला एक क्लास से निकलने की कोशिश में दिखाई देती है तभी एक महिला चप्पल लेकर उसके पास पहुँच जाती है और दोनों दौड़ लगा देती हैं खाली हाथ भाग रही महिला आगे आगे और चप्पल लिए महिला पीछे पीछे। इसी बीच एक और महिला की इस गुत्थम गुत्था में एंट्री होती है और दो महिला मिलकर एक महिला की जमकर धुनाई शुरू कर देती हैं।
बच्चों ने देखा, हेडमास्टर और टीचरों ने कैसे एक दूसरे के बाल खींचे, चप्पलें मारी, लात घूंसों के बाद लाठी तक चलाई
Patna school fight: पटना जिले के एक मिडिल स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टीचर और हेडमास्टर के बीच ऐसी लड़ाई हो रही है जिसे देखकर लोग चटकारे ले रहे हैं। वीडियो में बाल खींचे जा रहे, चप्पलें चल रहीं और लात घूंसों से एक महिला की पिटाई हो रही।
ADVERTISEMENT
स्कूल की टीचरों की हाथा पायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
26 May 2023 (अपडेटेड: May 26 2023 3:14 PM)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT
बिहार में बहस करते करते बवाल करने वाला वीडियो सामने आते हैं सोशल मीडिया पर दन्न से वायरल हो गया। देखते ही देखते इस वीडियो को देखने वालों की गिनती हजारों में पहुँच गई। वीडियो का खुलासा कुछ यूं है कि दो टीचरों में पहले पहल बात होती है...शायद वो किसी बात को लेकर आपसी बहस में उलझी हुईं थीं। लेकिन वीडियो से ही पता चलता है कि दोनों के बीच बात कुछ इस अंदाज से होने लगती है कि कोई भी देखकर ये अंदाजा आसानी से लगा सकता था कि उनके बीच ये बातचीत कम से कम प्यार मोहब्बत से तो नहीं हो रही, बल्कि अभी देख लेती हूं वाली तर्ज पर कहा सुनी की नौबत आ चुकी थी। अब इसके बाद शुरू हुआ असली तमाशा, बात करते करते एक टीचर वहां से जाने की फिराक में लगती है तभी दूसरी उसके पीछे चप्पल लेकर दौड़ पड़ती है और इसी बीच तीसरी भी वहां आकर अपनी आमद जता देती है और उसके बाद शुरु होती है असली लड़ाई। स्कूल के बाहर का मैदान अब पानीपत का मैदान बन चुका था और तीनों महिलाएं एक दूसरे के साथ इस कदर गुत्थम गुत्था हो गईं।
स्कूल की टीचर ही भिड़ गईं
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वो वीडियो असल में पटना जिले से सामने आया। ये वीडियो केरिया पंचायत के बिहटा मिडिल स्कूल का है। और लड़ाई में शामिल तीनों महिलाओँ में से दो की पहचान हो गई। एक स्कूल की हेडमास्टर कांति कुमारी हैं जबकि दूसरी महिला वहां की टीचर अनीता कुमारी हैं। असल में ये सारा झगड़ा शुरु हुआथा एक क्लास की खिड़की को बंद करने को लेकर। अब पता नहीं खिड़की खुली या बंद हुई लेकिन इस खिड़की के चक्कर में बात इस कदर बिगड़ गई कि पहले एक दूसरे को कोसने से शुरू हुई और हाथापायी से होती हुई चप्पल लात घूंसों से लेकर लाठी डंडों तक जा पहुँची।
टीचरों की लड़ाई और तमाशबीन बना गांव
सबसे हैरानी की बात ये थी कि जिस वक्त तीनों टीचर आपस में उलझी हुईं थीं क्लास के बच्चे और गांव के लोग सब तमाशबीन बने हुए थे...किसी की जो मजाल की बीच में कूद जाए। बाद में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और इस मामले में उलझी तीन महिलाओं को एक दूसरे से अलग किया। लेकिन इसी बीच किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो अपने मोबाइल पर शूट कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अब आला अधिकारी लगाएंगे पंचायत
बिहटा मिडिल स्कूल में जो कुछ हुआ उसकी पुष्टि ब्लाक के पदाधिकारियों ने भी कर दी। लेकिन उन्होंने एक खुलासा भी किया। उनका कहना है कि असल में स्कूल की हेडमास्टर और एक असिस्टेंट टीचर के बीच असल में आपसी खुन्नस थी। जिसकी वजह से बात का बतंगड़ बन और नौबत हाथापायी तक जा पहुँची। बताया जा रहा था कि इस घटना में शामिल दोनों टीचरों को स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया है और इस मामले में अधिकारियों को भी बता दिया गया है। ऐसा लगता है कि आला अफसर इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
ADVERTISEMENT