Patna Dispute Over Parking : बिहार की राजधानी पटना से जो खबर सामने आई उसने सभी को बुरी तरह से चौंका कर रखदिया। असल में इस घटना के सामने आने के बाद इस बात की बहस छिड़ गई है कि क्या वाकई बिहार में अब क़ानून का राज नहीं रहा। क्या वहां एक बार फिर गुंडाराज कायम होने लगा है।
Patna Bawal: बात की बात पर बन गया बतंगढ़, पटना में हो गया बवाल, 45 राउंड चली गोलियां, दो लोग मारे गए, इस वजह से शुरू हुआ था झगड़ा
Patna Dispute Over Parking : बिहार की राजधानी पटना में पार्किंग को लेकर हुए एक झगड़े में दबंगों ने पांच लोगों को गोली मार दी। गोली बारी की इस घटना के बाद पूरा गांव गुस्से में उबल पड़ा और पार्किंग के साथ साथ आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। पुल
ADVERTISEMENT
गोलीबारी की घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पटना में दबंगों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया
20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
असल में राजधानी पटना में पार्किंग विवाद को लेकर दबंगों ने पांच लोगों को गोली मार दी। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन इस गोलीबारी की घटना के बाद पटना में बवाल जबरदस्त तरीके से बड़ गया। यहां गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ इस कदर गुस्से में थी कि वो आरोपी को भी जिंदा आग के हवाले करने पर उतारू हो रही थी।
ADVERTISEMENT
असल में चश्मदीदों के मुताबिक पटना सिटी के जेठुली इलाके में पार्किंग को लेकर झगड़े से शुरूआत हुई। तभी अचानक आरोपी ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद आरोपी तो वहां से फरार हो गया, लेकिन भीड़ गुस्से में बेकाबू हो गई। वजह थी कि गोली से दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गए।
बस फिर क्या था, भीड़ ने सबसे पहले तो पत्थर बाजी शुरू कर दी और फिर वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया। इससे वहां हालात को काबू करने पहुंचे पुलिसवालों को भी गंभीर चोटें आईं। हालांकि पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हालात अब भी तनाव पूर्ण बने हुएहैं, जिससे पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
मारे गए परिजनों का आरोप है कि जेठुली में उमेश राय नाम का एक शख्स है जो दबंग किस्म का है। जिसका काम लोगों की जमीन को हड़पने और गलत तरीके से पैसा कमाना है। सियासी रसूख होने की वजह से पुलिस भी उस पर हाथ डालने से डरती है। और पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर उसी के साथ झड़प हुई थी। झगड़ा इस बात को लेकर शुरू हुआ कि पार्किंग तक जाने का रास्ता गिट्टी की वजह से ब्लॉक करवा दिया। ये रास्ता खुद आरोपी ने ब्लॉक करवाया है। उसने अपने ट्रैक्टर से ही गिट्टी उस रास्ते पर गिरवाई।
आरोप है कि उमेश राय और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। चश्मदीदों की मानें तो उन लोगों ने करीब 45 राउंड फायर किए जिससे पांच लोगों को गोली लगी। जिसमें से गौतम नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रौशन कुमार का अस्पताल में दम टूट गया। इसके अलावा नागेंद्र राय, चनारिक राय और रौशन कुमार को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि घायलों में दो की हालत चिंता जनक बनी हुई है। इस गोली कांड के बाद पूरे गांव के लोग एक जगह इकट्ठा हो गए और आरोपी उमेश राय, राम प्रवेश राय, बच्चा राय, रीतेश राय और संजीत राय के घर पर भीड़ ने धावा बोल दिया। भीड़ ने न सिर्फ उनके घर बल्कि कम्यूनिटी हॉल, पार्किंग में भी आग ज़नी कर दी।
बवाल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की, जिसमें पुलिस के सिपाहियों को भी काफी चोटें आईं। भीड़ ने पटना फतुहा पुराने बाइपास रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। भीड़ इस कदर गुस्से से बौखला रही थी कि किसी की भी बात सुनने को राजी ही नहीं थी। भीड़ ने आरोपियों को जिंदा जलाने तक की बात कहनी शुरू कर दी थी। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए काफी ताकत लगानी पड़ी।
हालांकि जिस वक़्त भीड़ गुस्से से उबल रही थी, पुलिस के सिपाही तो हालात को काबू में लाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, मगर पुलिस के अधिकारी मौके से नदारद थे।
चश्मदीदों की मानें तो जिस वक्त पटना के एक हिस्से में बवाल अपने पूरे चरम पर था उसी समय बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी क्राइम की मीटिंग कर रहे थे और महकमें को मुस्तैदी का पाठ पढ़ा रहे थे। राजधानी में दबंग अपनी मनमानी से लोगों की जान सरेआम ले रहे थे। और मरने वाले लोगों के घरवालों की बातों पर यकीन किया जाए तो जब गोलीबारी की घटना के बारे में पुलिस थाना और डायल 112 पर पीसीआर को कॉल किया गया तो पुलिलवाले मौके से भाग खड़े हुए।
ADVERTISEMENT