पटना कॉलेज के हॉस्टल में चले बम, पुलिस ने डाला डेरा, तलाशी में मिले इतने खोखे

patna college hostel bombing: पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर बम चले। गनीमत इस बात की रही कि इस वारदात से कोई हताहत नहीं हुआ।

पटना कॉलेज में उस वक्त बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई जब क्लास चल रही थी

पटना कॉलेज में उस वक्त बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई जब क्लास चल रही थी

05 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 5 2023 3:25 PM)

follow google news

Patna College Hostel Bombing: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई। यहां पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर बम चले। गनीमत इस बात की रही कि इस वारदात से कोई हताहत नहीं हुआ। बम चलने की घटना की इत्तेला पुलिस तक भी पहुँची। मौके पर पहुँची पुलिस ने हॉस्टल से ही एक जिंदा बम भी बरामद किया। 

पटना कॉलेज के हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने डाला डेरा

हॉस्टल में मची अफरा तफरी

चश्मदीदों के मुताबिक ये वारदात उस वक्त हुई जिस समय कॉलेज में क्लास चल रही थीं। चश्मदीदों का कहना है कि अचानक बमबाजी और गोली चलने की आवाज आने लगी जिससे भगदड़ जैसी हालत हो गई। बम चलने की घटना से मची अफरा तफरी के दौरान किसी ने पुलिस को खबर कर दी जिससे पुलिस बिना वक्त गवाएं मौका-ए-वारदात पर पहुँच गई। वहां तलाशी ऑपरेशन किया जिसके दौरान एक जिंदा बम भी बरामद किए। हालात के मद्देनज़र पुलिस ने वहीं हॉस्टल कैंपस में ही कैंप लगाया है। 

पुलिस को तलाशी के दौरान हॉस्टल के ही पास कुछ देसी बम भी मिले

आरोपी हुए फरार

इसी बीच पुलिस ने इस मामले की जांच करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। खुलासा यही हुआ है कि जिन लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया वो वहां मौके से फरार भी हो गए। पता चला है कि इस बमबाजी में एक छात्र घायल भी हुआ है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हॉस्टल प्रबंधन के मुताबिक पटना के पीरपहोर थाने के अलावा आस पास के तीन थानों की पुलिस ने कॉलेज में कैंप कर लिया है। 

बमबाजी की घटना के बाद सारे इलाके को खंगालने में जुटी पुलिस 

पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए

पुलिस की तलाशी के दौरान मौका-ए-वारदात से कई खोखे भी बरामद हुए साथ ही बम बनाने की काफी सामग्री भी मिली है। अब पुलिस ने फरार छात्रों की पहचान के लिए हॉस्टल के अलावा आस पास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। हालांकि खुलासा यही है कि जिन सीसीटीवी पर पुलिस भरोसा कर रही है उनमें से ज़्यादातर सीसीटीवी खराब पड़े हैं। यूं तो हॉस्टल में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन उनमें से अधिकतर सीसीटीव बंद पड़े हैं। इस मामले में फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस की जांच के बाद ही कुछकहा जा सकता है। इस बीच पुलिस ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरु कर दी है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp