आतंकियों का 'फ्रीलांसर ट्रेनर' था शाहिद लतीफ, कंधार कांड में भी था शामिल

India's Most Wanted: पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को सियालकोट में मस्जिद के बाहर गोलियों से भून दिया गया। Who was Shahid Latif

पाकिस्तान में गोली से भून दिया गया आतंकी शाहिद लतीफ

पाकिस्तान में गोली से भून दिया गया आतंकी शाहिद लतीफ

11 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 11 2023 4:50 PM)

follow google news

Who Is Shahid Latif: भारत का मोस्टवॉन्टेड और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या हो गई। उसे सियालकोट में कुछ गुमनाम लोगों ने गोलियों से छलनी कर दिया। 

सियालकोट की इसी मस्जिद के बाहर शाहिद लतीफ को गोली मारी गई

जैश के लॉन्चिंग कमांडर 

असल में शाहिद लतीफ़ पाकिस्तान के गुजरांवाला का रहने वाला है और आतंकी संगठन से जुड़ गया था। उसे जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता था। और उसने ही साल 2016 में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमला करने की पूरी रूप रेखा तैयार की थी और जैश के चार आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भेजा था। और पाकिस्तान में ही बैठकर शाहिद लतीफ ने ही उन चारों आतंकियों के हैंडल किया था। और आतंकी हमले को अंजाम दिलाया था। 

भारत में हो चुका गिरफ्तार

सबसे हैरानी की बात ये है कि शाहिद लतीफ को इससे पहले भारत में ही गिरफ्तार भी किया जा चुका था। 1993 में उसे गिरफ्तार किया गया था यहां तक कि उस पर मुकदमा भी चलाया गया था और उसकी सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था। 

भारत में गिरफ्तार हुआ था शाहिद लतीफ

जिहादी फैक्टरी चलाता था

भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए की तफ्तीश में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान वापस लौटने के बाद भी शाहिद लतीफ का आतंकी संगठनों के साथ राबता बरकरार रहा और वो वहां जिहादी फैक्टरी चलाने लगा और भटके नौजवानों को ट्रेंड करने के लिए आतंकी संगठनों के लिए फ्रीलांसिंग करने लगा। 

कंधार कांड में भी था शामिल

खुलासा ये भी हुआ है कि शाहिद लतीफ उन आतंकियों में से एक था जिन्होंने 24 दिसंबर 1999 में कंधार में हुए इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण किया था। इसी लिए एनआईए ने उसे अपनी लिस्टेड आतंकियों की सूची में शामिल किया था। और उसके खिलाफ यूएपीए में मुकदमा भी दर्ज किया है। 

जालिम उस्ताद के नाम से मशहूर

भारतीय एजेंसी को इस आतंकी की लंबे अरसे से तलाश थी। बताया यही जा रहा है कि शाहिद लतीफ को सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर गोलियों से छलनी कर दिया गया। शाहिद लतीफ दरअसल आतंकी संगठनों में उस्ताद बिलाल के नाम से मशहूर था, लेकिन वो बेहद जालिम और बेरहम माना जाता था। उसकी बेरहमी के किस्से पूरे पाकिस्तान में मशहूर हैं। खुलासा ये हुआ है कि वो ट्रेनिंग कैंप में आतंकी बनने आए लड़कों पर हद दर्जे की बेरहमी करता था और उन्हें मानसिक तौर पर बेहद सख्त बनाने का उस्ताद माना जाता था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp