Security Breach in Parliament: देश की संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सांसदों के बीच दो युवक सदन में दाखिल हुए. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों युवक विजिट गैलरी से कूद गए. सांसदों के बीच अचानक दो युवकों के पहुंचने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया.
Parliament Video: संसद भवन में कूदे दोनों युवकों की सांसदो ने जमकर कर दी कुटाई, सामने आया वीडियो
Security Breach in Parliament: देश की संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
13 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 13 2023 5:10 PM)
सांसद ने की पिटाई
ADVERTISEMENT
संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान दो युवक अचानक कूद पड़े. इससे घर में अफरातफरी मच गई। आपको बता दें कि आज संसद पर हमले की बरसी भी है. युवाओं ने नारे भी लगाये. हालांकि, इसके बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई. इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा, 'दोनों युवक मेरी सीट के पास कूद गए थे. जिसके बाद मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या हुआ. पकड़ने के बाद मैंने उनकी पिटाई भी की.
इस दिन संसद पर आतंकी हमला हुआ था
इस घटना की तुलना 22 साल पुराने आतंकवादी हमले की भयानक यादों से की गई है जब 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों ने भारतीय संसद पर हमला किया था, जिससे बड़े पैमाने पर दहशत फैल गई थी। गया। गोलीबारी के कारण. इस हमले में दिल्ली पुलिस के नौ जवानों समेत कई लोग शहीद हो गए. हालांकि, सुरक्षा बलों ने उस हमले में शामिल सभी पांच आतंकियों को मार गिराया था.
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी धमकी
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह पन्नू ने 6 दिन पहले एक वीडियो जारी कर कहा था कि मेरी हत्या की कोशिश की गई, जो नाकाम रही. मैं 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करके जवाब दूंगा. दरअसल, 13 दिसंबर 2001 को ही संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था.
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि संसद में प्रवेश बिंदुओं पर तीन स्तरीय सुरक्षा जांच होती है, जिसमें मेटल डिटेक्टर और मैन्युअल पैट-डाउन का उपयोग शामिल है। ये सुरक्षा उपाय संसद भवन की ओर जाने वाले प्रवेश द्वारों और विभिन्न गलियारों पर सख्ती से लागू किए जाते हैं। इन स्थानों पर आगंतुकों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है
ADVERTISEMENT