Parliament Spray Case: अब सागर की डायरी के पन्ने उगलेंगे साजिश का एक एक 'प्लान'

Parliament Security Case: लखनऊ में घर की तलाशी लेते समय पुलिस को सागर की एक डायरी मिल गई, और डायरी के पन्ने साजिश के कई राज उगल रहे हैं।

लखनऊ के सागर शर्मा के घर से एटीएस ने एक डायरी बरामद की है जिसमें कई राज होने का शक है

लखनऊ के सागर शर्मा के घर से एटीएस ने एक डायरी बरामद की है जिसमें कई राज होने का शक है

15 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 15 2023 3:10 PM)

follow google news

Spray Case : संसद के इस स्प्रे कांड ने समूचे देश को झकझोर दिया। देश की तमाम खुफिया एजेंसियों समेत सुरक्षा एजेंसियों की पेशानी पर बल पैदा कर दिए। चार लड़कों ने देश के तमाम काबिल अफसरों को मिलाकर बनाई गई सुरक्षा एजेंसियों को जैसे सीधी सीधी चुनौती दे दी। 
सागर शर्मा
मनोरंजन डी
नीलम आजाद
अमोल शिंदे
और
ललित झा
इन लोगों ने संसद को धुआं-धुआं करके रख दिया, संसद की तमाम चाक चौबंद सुरक्षा को हवा में गुबार की तरह उड़ाकर रखदिया...नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को हिलाकर रख दिया। अब ये तमाम आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, पूछताछ चल रही है....बड़ी बात ये है जो 6 नाम संसद कांड में सामने आए हैं, वो 6 के 6 अलग अलग राज्यों के हैं।

यूपी एटीएस को लखनऊ में सागर शर्मा के घर से मिली डायरी में छुपे हैं साजिश के कई राज


आरोपी नंबर- 1 
- सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है
- परिवार के मुताबिक बैटरी रिक्शा चलाता है
- 12वीं पास है, पिता कारपेंटर हैं
-  पुलिस को इसके घर से डायरी मिली
आरोपी नंबर- 2
- मनोरंजन पेशे से इंजीनियर है
- कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है
- फेसबुक पर सागर से दोस्ती हुई थी
आरोपी नंबर- 3
- नीलम, हरियाणा के जींद की रहने वाली है
- हिसार में सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रही थी
- नीलम ने 6 डिग्रियां ले रखी हैं। 
आरोपी नंबर- 4
- अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का है
- ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है
- पुलिस और सेना की भरर्ती के लिए तैयारी कर चुका है
आरोपी नंबर- 5
- विक्की, गुरुग्राम का रहने वाला है
- सागर, मनोरंजन, अमोल, नीलम विक्की के घर रुके थे
आरोपी नंबर- 6
- ललित झा, पूरे कांड का 'मास्टरमाइंड' बताया जा रहा है
- फरार था, पुलिस के सामने सरेंडर किया
इसी बीच सबसे चौंकानें वाली कामयाबी पुलिस के हाथ लगी, जब लखनऊ में घर की तलाशी लेते समय पुलिस को सागर की एक डायरी मिल गई। 
सागर की डायरी उगलेगी राज
सामने आएगा साजिश का हरेक पन्ना
कांड की इबारत को पढ़ेगी पुलिस
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने के मामले में गिरफ्तार लखनऊ के सागर शर्मा के घर से मिली डायरी से उसके बेंगलुरु और मैसूर के कनेक्शन सुरक्षा एजेंसियां और ATS खंगाल रही है। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने लगाने वाले सागर की डायरी में क्या लिखा था? इसे पढ़ना और उसके मुताबिक साजिश के बिखरे हुई कड़ियों को समेटना अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का कााम है ताकि जल्द से जल्द इस पूरी साजिश को बेपर्दा किया जा सके। 

    follow google newsfollow whatsapp