Paris Olympics 2024: क्या खूबसूरत होना गुनाह है? क्या कभी किसी की खूबसूरती कामयाबी के रास्ते की रुकावट हो सकती है? क्या किसी खिलाड़ी का बहुत खूबसूरत होना उसकी अयोग्यता बन सकती है? क्या किसी खिलाड़ी को ज्यादा खूबसूरत होने की वजह से उसे प्रतियोगिता से बाहर भी निकाला जा सकता है? इससे पहले कोई इन अटपटे और ऊल जुलूल सवालों के जवाब तलाश करे, पेरिस ओलंपिक में इन सवालों के जवाब हां में ही मिलेंगे। ये सुनी सुनाई बात नहीं, एकदम जमीनी सच है।
Paris Olympic में गुनाह? बेइंतहा खूबसूरती की कीमत चुकाई Paraguay की जलपरी ने, Olympics से की गई बाहर
Paris Olympics 2024: पेरिस को आम बोलचाल में खूबसूरती की कद्र करने वाला शहर माना जाता है, लेकिन पेरिस ओलंपिक से जो खबर सामने आई है उसने इस कहावत को ही उलट कर रख दिया। बात सामने आई है कि Paraguay की बेइंतहा सुंदर स्विमर लउना अलोंसो (Luana Alonso) को इसलिए वापस लौटा दिया गया क्योंकि उनकी खूबसूरती से दूसरे लोगों का खेल खराब हो रहा था।
ADVERTISEMENT
07 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 7 2024 12:34 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
पराग्वे की जलपरी को ओलंपिक विलेज छोड़ने को कहा
अपनी प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुँची लुआना
देश लौटते ही स्विमिंग से ले लिया रिटायरमेंट
बेइंतहा खूबसूरती की कीमत
ADVERTISEMENT
इन दिनों पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेल आयोजित हो रहे हैं और फ्रांस में ये अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन भी है। ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरु हुए और 11 अगस्त तक चलेंगे। ओलंपिक खेल हर बार कोई न कोई नया और अनोखा इतिहास भी रच ही देते हैं। इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग खेलों में अपनी ताकत हुनर और किस्मत आजमा रहे खिलाड़ियों की जीत की खबरें भी सामने आ रही हैं। वैसे पेरिस को सुंदरियों का शहर भी कहा जाता है, लेकिन लगता है ओलंपिक खेलों की वजह से यहां इस कहावत को भुला दिया गया तभी तो एक खूबसूरत खिलाड़ी को अपनी खूबसूरती की कीमत चुकानी पड़ी और घर वापस जाना पड़ा।
Luana Alonso को वापस लौटाया
लेकिन खेलों के इस महाकुंभ के 12वें रोज एक हैरान करने वाली खबर आई। क्योंकि जो खबर सामने आई उस पर यकीन करने को कोई तैयार ही नहीं है। दरअसल खबर आई कि पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को सिर्फ इसलिए पेरिस ओलंपिक से घर वापस भेज दिया गया क्योंकि वो बहुत खूबसूरत थी जिससे बाकी खिलाड़ियों को अपने खेल में फोकस करने में दिक्कत हो रही थी।
स्विमिंग से रिटायरमेंट
इल्जाम लगाया गया कि लुआना अलोंसो को खराब रवैये की वजह से ओलंपिक से वापस भेजा गया। ओलंपिक से घर लौटाई गई इस खूबसूरत स्विमर ने अब स्विमिंग से रिटायरमेंट भी ले लिया। Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक लुआना को घर इसलिए भेजा गया है क्योंकि उनकी खूबसूरती टीम के दूसरे खिलाड़ियों का ध्यान भटका रही है।
स्विमर की खूबसूरती से दिल हारे
ब्लास्ट में छुपी एक खबर के मुताबिक, लुआना ने अपनी सुंदरता की वजह से पेरिस ओलंपिक में कई लोगों उसे अपना दिल हार गए। ज्यादातर पेरिस ओलंपिक के एथलीटों का, और यह उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ। क्योंकि उनके साथी उनकी सुंदरता को हैंडल ही नहीं कर सके। वहीं पैराग्वे लौटने के बाद, लुआना ने तैराकी से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। हालांकि आगे उनका क्या प्लान है, इसका उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।
पूरी टीम पर पड़ रहा था गलत असर
हालांकि एक सच ये भी है कि लुआना अपनी प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं थीं लेकिन फिर भी एथलीटों को पेरिस खेलों की क्लोजिंग तक आधिकारिक तौर पर ओलंपिक विलेज में रहने की इजाजत रहती है। ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त को होनी है, लेकिन, लुआना को कथित तौर पर ओलंपिक विलेज के अंदर अपना आवास खाली करने के लिए कह दिया गया और अलोंसो को घर वापस लौटना पड़ा। कहा जा रहा है कि पराग्वे की ओलंपिक टीम के मैनेजर ने दावा किया था कि उनकी मौजूदगी से पैराग्वे की पूरी टीम पर गलत असर पड़ रहा था। हालांकि, लुआना ने खुद अभी तक ओलंपिक विलेज छोड़ने को कहे जाने वाले मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ADVERTISEMENT