गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया, लड़की ने पैसे देने से मना किया तो सनकी बॉयफ्रेंड ने चार्जर केबल से घोंटा गला

Haryana News: पानीपत शहर की नई सब्जी मंडी में तीन दिन पहले मिली युवती के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका की पहचान और उसकी हत्या के कारणों के साथ-साथ आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली है. 

CrimeTak

• 09:25 PM • 15 Aug 2024

follow google news

Haryana News: पानीपत शहर की नई सब्जी मंडी में तीन दिन पहले मिली युवती के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका की पहचान और उसकी हत्या के कारणों के साथ-साथ आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली है. पता चला है कि युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने शादी के बहाने घर से बुलाया था. रास्ते में प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और फिर चार्जर की डाटा केबल से उसकी हत्या कर दी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लड़की के परिजनों ने जानकारी दी कि आरोपी उनकी बेटी से पैसे लेता था, लेकिन जब उसने पैसे देने से मना कर दिया, तो उसकी हत्या कर दी गई.

शादी के बहाने बुलाकर गर्लफ्रेंड की हत्या

मृतका की मां साइना ने बताया कि वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और पानीपत की अनाज मंडी के शिवनगर में अपनी बेटी रूमा के साथ रहती हैं. साइना और उनकी 24 साल की बेटी रूमा, दोनों ही काम करती थीं. रूमा का अफेयर पड़ोस में रहने वाले शहजाद नाम के युवक से पिछले दो साल से चल रहा था. शहजाद हर महीने रूमा की फैक्ट्री से मिलने वाली तनख्वाह ले लेता था और उसे शादी का झांसा देता था. वह अपनी बातों को मनवाने के लिए रूमा पर दबाव भी डालता था.

 डेटा केबल से गला घोंटा

हालांकि, कुछ समय से रूमा ने शहजाद को पैसे देने से मना कर दिया था. इसके बाद शहजाद ने एक योजना बनाई और रूमा को शादी के बहाने घर से बुलाया. शनिवार दोपहर करीब 3 बजे रूमा बिना किसी को बताए घर से निकल गई, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. रविवार को पुलिस को उसका शव मिला, और जांच में हत्या की आशंका जताई गई. पुलिस ने विभिन्न पहलुओं की जांच करते हुए बंगाल में उसके परिजनों से संपर्क किया और पानीपत में उसके परिवार वालों से भी बातचीत की.

युवती ने पैसे देने से मना किया था

परिजनों ने खुद भी तहकीकात की, जिससे पता चला कि शहजाद ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर रूमा की हत्या कर दी और उसका शव लावारिस छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी शहजाद को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया है और परिजनों के बयानों के आधार पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp