PAK TUNNEL FOUND : भारत में मिली पाकिस्तानी सुरंग !

PAK TUNNEL FOUND : भारत में मिली पाकिस्तानी सुरंग !

CrimeTak

05 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सुरंग का पता चला है। सांबा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 48 बटालियन की सीमा चौकी चक फकीरा के क्षेत्र में ये सुरंग मिली। यह पाकिस्तान पोस्ट चमन खुर्द से भी सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर है।

कैसे पता चला सुरंग का ?

यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है। इसका पता तब चला है जब बीएसएफ की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इससे पहले भी कई बार बीएसएफ ने जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी सुरंगें खोजी हैं। कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता चला था। इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर थी। इस सुरंग से सीमेंट की बोरियां भी बरामद हुई थीं।

इससे पहले भी सुरेंगों का पता लगा था !

एलओसी पर सख्ती के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों को धकेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इससे पहले अगस्त 2020 में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी।

    follow google newsfollow whatsapp