Tarek Fateh Death : पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह (Tarek Fateh Passed Away) का निधन हो गया. काफी समय से वो गंभीर रूप से बीमार थे. उनकी मौत की पुष्टि बेटी नताशा ने की है. बेटी नताशा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो पंजाब का शेर. हिंदुस्तान का बेटा. कनाडा का प्रेमी. सच्चाई का पैराकार. न्याय के लिए लड़ने वाला.
पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह का निधन, बेटी बोली, वो पंजाब के शेर, हिंदुस्तान के बेटे थे |
Tarek Fateh Death : पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह (Tarek Fateh Passed Away) का निधन हो गया.
ADVERTISEMENT

Tarek Fateh passes away
24 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 27 2023 2:52 PM)
ADVERTISEMENT
कब जन्म हुआ था तारिक फतेह का
Tarek Fateh Passed Away : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था. हालांकि, उनका परिवार आजादी से पहले मुंबई में रहता था. लेकिन बंटवारे के बाद कराची चला गया था. वो कनाडा में भी रहे थे.
जब मोदी के लिए कहा था, पाकिस्तान को भुखमरी की कगार पर ला दिया
तारेक फतेह के बारे में कहा जाता है कि वो भाजपा और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का खुला समर्थन करते थे. एक बार तो पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तारेक फतेह ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने तो बिना एक गोली चलाए ही पाकिस्तान को भुखमरी की कगार पर ला दिया है. इसके साथ ही तारेक फतेह ने कहा था कि अब वक्त है जब पाकिस्तान के सियासतदान मोदी से सबक सीखें.
मैं तो राजपूत था, जब तारेक फतेह ने कहा था
तारेक फतेह का एक और इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था. जिसमें तारेक फतेह ने कहा था कि मैं तो राजपूत परिवार से आता हूं. लेकिन मेरे खानदान को 1840 में जबरिया तौर पर मजहब बदलने के लिए मजबूर कर दिया गया था. मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ हिंदुस्तानी बेटा हूं.
ADVERTISEMENT