Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे आतंकी, मियांवली एयरबेस में घुसे फिदायीन हमलावर

Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, मियांवली एयरबेस में घुसे फिदायीन हमलावर

Crime News

Crime News

04 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 4 2023 9:12 AM)

follow google news

Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. मियांवाली एयरबेस में आतंकी घुस गए हैं. कल ही आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर भी हमला किया था. जिसमें 14 जवान शहीद हो गए.

एक बार फिर आतंकियों ने पाकिस्तानी वायुसेना अड्डे पर हमला किया है. आत्मघाती हमलावरों भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पंजाब के मियांवाली में पाकिस्तानी वायु सेना अड्डे में घुसपैठ की है. दोनों ओर से गोलीबारी की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं, वीडियो में बेस के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं.

बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर सीढ़ियों के जरिए एयरबेस तक पहुंच गए और हमला कर दिया, जिससे कई विस्फोट हुए. पाकिस्तानी सेना इस वक्त आत्मघाती हमलावरों के खिलाफ ऑपरेशन में लगी हुई है, जिसके चलते भारी गोलीबारी हुई है. फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और अधिक जानकारी का इंतजार है.

मियांवाली वही एयरबेस है जहां पहले इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने हमला किया था. प्रदर्शनकारियों ने उस समय एयरबेस के बाहर एक विमान हैंगर में भी आग लगा दी थी.

 

    follow google newsfollow whatsapp