Pakistan Suicide Bomb Attack News: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में आत्मघाती बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई, जब कि कम से कम 57 लोग घायल हो गए।
Pakistan Suicide Bomb Attack News: मस्जिद के अंदर हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 83!
Pakistan Suicide Bomb Attack News: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में आत्मघाती बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई, जब कि कम से कम 57 लोग घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
31 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
पाकिस्तान में सोमवार को एक मस्जिद के भीतर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। ये धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर (Peshawar) में हुआ था।
ADVERTISEMENT
धमाके की आवाज 2 किमी से ज्यादा दूरी तक सुनाई दी। इस धमाके के बाद आसपास के इलाके में धुएं का गुबार उठने लगा। इसके बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनीं गईं। कहा जा रहा है कि आत्मघाती दस्ते का निशाना मस्जिद और पुलिस लाइन दोनों थे। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में बम धमाके की लगातार खबरें आ रहीं हैं। खासतौर पर मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि जब ये हमला हुआ तब मस्जिद में नमाज का वक्त था। उस समय 500 से ज्यादा लोग मस्जिद में मौजूद थे। चूंकि ये एरिया पूरा पुलिस लाइन में आता है इसलिए काफी संख्या में पुलिसवाले घायल हुए हैं।
ADVERTISEMENT