Pakistani Woman: पबजी गेम (pubg game) में प्यार होने के बाद सचिन के लिए पाकिस्तान (pakistani lady seema) से अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा चार बच्चों संग नोएडा (greater Noida) आने वाली सीमा हैदर (seema haider) और सचिन को कोर्ट ने जमानत दे दी है, जिसके बाद सीमा और सचिन को रिहा कर दिया गया है. कोर्ट ने पाकिस्तानी सीमा और सचिन को रिहाई के ऑर्डर दे दिया, जिसके बाद सीमा और सचिन को रिहा कर दिया गया.
अपने प्यार के लिए PAK से आई हिंदुस्तान, सीमा हैदर हुई जेल से रिहा, कहा "बहुत प्यार करती हूं अब यहीं रहूंगी"
Pakistani Woman in India: पबजी खेलकर प्रेमी के लिए पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंची थी सीमा हैदर, अब हुई जेल से रिहा हुई, बातचीत में बताई पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
Social Media
08 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 8 2023 3:48 PM)
ADVERTISEMENT
Seema Haider: सीमा अपने चार बच्चों और सचिन के साथ सचिन के घर वापस आ गई है, सीमा ने बातचीत में कहा है कि वो सचिन से बहुत प्यार करती है और अपने बच्चों के साथ भारत मे ही रहना चाहती है इसके अलावा उसने सचिन के लिए हिन्दू धर्म अपना लिया है. वो सचिन से कोर्ट मैरिज करेगी, वहीं सीमा के पहले पति के मोदी सरकार से पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने के अपील पर सीमा ने कहा कि वो 2019 और 2020 क बाद से ही हैदर के संपर्क में नही थी वो बस बहाने मार रहा है. अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार देंगे, अगर बच्चो को जाना है तो जा सकते है. लेकिन बच्चे भी मुझे छोड़ के नही जाएंगे.
ADVERTISEMENT