seema haidar and sachin love case: पाकिस्तान से आई प्रेम दीवानी सीमा हैदर ऑनलाइन गेम लूडो खेलते खेलते ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से टकरा गई। और फिर दोनों के बीच इश्क कुछ इस कदर परवान चढ़ा कि सीमा सब कुछ छोड़छाड़कर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से वाया नेपाल होते हुए नोएडा पहुँच गई। और जबसे सीमा गुलाम हैदर का किस्सा जमाने के सामने आया बस तभी से ये भी सवाल हवा में बवाल मचाने लगा है कि ये क्या सिर्फ लूडो का खेल है या फिर इस खेल में पासे कोई और चल रहा है?
सीमा- सचिन Lave Game: ये लूडो के खेल में असल में पासे कौन चल रहा?
seema haidar and sachin love case: सीमा हैदर और सचिन मीणा के बीच प्यार का किस्सा ऐसा उछला कि हिन्दुस्तान और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने आ गए, क्योंकि शक अब उस लूडो के गेम पर होने लगा है जिसके पासों से प्यार की बाजी बिछाई गई।
ADVERTISEMENT
सीमा और सचिन, कहीं किसी के शिकार तो नहीं हो रहे
12 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 12 2023 10:10 AM)
पुलिस ने छोड़ा सवाल खुल गए
ADVERTISEMENT
और जैसे ही ये खबर ग्रेटर नोएडा से निकलकर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुँची तो पुलिस ने बिना देरी किए उसे गिरफ्तार भी कर लिया और फिर उसकी तमाम कहानियों को सुनने के बाद जमानत पर छोड़ दिया। लेकिन जैसे ही सीमा को पुलिस ने छोड़ा तो सवाल ये खड़ा हो गया कि अब सीमा का क्या होगा? क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा? या फिर उसे हिन्दुस्तान की जेलों में रहना पड़ेगा।
आखिर सीमा को लेकर जो सवाल सामने आ रहे हैं उसकी वजह भी कम चौंकानें वाले नहीं है…जरा सीमा हैदर का ये बायोडाटा देखिए..
नाम: सीमा गुलाम हैदर
औलाद: 4
उम्र: 27
एजुकेशन: 5 वी पास
भाषा: इंग्लिश अच्छे से बोलना
पासपोर्ट: 5 मोबाइल: 3 विथ सिम
भाई: पाकिस्तान सेना में नॉलेज:
कंप्यूटर अच्छे से चला लेना पूरी जानकारी के साथ.
ट्रैवल: पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल फिर चुपके से नेपाल के रास्ते भारत आना.
हुनर: आते ही तुरन्त साड़ी, नमस्ते, अभिवादन, सादगी व भारतीय परिवेश में ढल जाना.
सीमा गुलाम हैदर की इस काबिलियत के बाद सवालों का सिर उठाना तो बन ही जाता है…
फिर गिरफ्तार हो सकती है सीमा
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि अब सीमा हैदर और उसकी कहानी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, यहां तक कि उन सवालों ने पुलिस को भी बेचैन कर दिया है, और वो किसी भी तरह के आगे के झंझट में पड़ने की बजाए सीमा को फिर से गिरफ्तार करने का इरादा कर रही है।
पति का जोर जुल्म
सीमा ने अभी तक पुलिस को जो किस्सा सुनाया उसके मुताबिक ये है कि सीमा रिंद उर्फ सीमा गुलाम हैदर पर उसका पति जोर जुल्म ढाता था। और वो अपने पति से छुटकारा पाने के लिए बहुत दिनों से रास्ता तक रही थी। तभी ऑन लाइन लूडो खेलते खेलते वो ग्रेटर नोएडा के मजदूर सचिन मीणा से मिल गई। और यहां से दोनों के बीच बातचीत के रास्ते एक नए रिश्ते के दरवाजे खुलने लगे। फिर सीमा ने भारत आने के लिए वीजा पाने की भी कोशिश की, लेकिन जब उसकी एप्लीकेशन को ठुकरा दिया गया तो एक रोज सीमा अपनी कुछ जमापूंजी और चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते से होती हुई भारत पहुँच गई और भारत में आने के बाद वो सीधा ग्रेटर नोएडा में ही आकर रुकी।
शक के घेरे में सीमा
सचिन और सीमा दोनों का ही दावा है कि उन लोगों ने ग्रेटर नोएडा में ही शादी भी कर ली और सीमा ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया है, उसने मांस खाना छोड़ दिया और उसके बच्चों को भी यहां अच्छा लग रहा। हालांकि सीमा और सचिन की ये प्रेम कहानी सुनकर तमाम परिवार और पास पड़ोस के लोगों को अच्छा लग रहा है लेकिन जमीन की सच्चाई का सामना अभी सीमा को करना बाकी है। क्योंकि सामने आ रही खबरों पर यकीन करें तो अब भारत की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को भी सीमा पर शक हो रहा है। अब इस एंगल से भी जांच का सिलसिला शुरू हो रहा है कि कहीं सीमा हैदर और सचिन मीणा की इस प्रेम कहानी की स्क्रिप्ट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने तो नहीं लिखी।
प्रोटोकॉल इजाजत नहीं देता
वैसे भी भारत में वाजिब तरीके से नागरिकता हासिल करने के तौर तरीकों के हिसाब से भी सीमा अभी तमाम कसौटियों पर खरी नहीं उतर पाती। क्योंकि एक तो मामला पाकिस्तान का है। ऐसे में भारत का विदेश विभाग सिर्फ मानवता के नाते तमाम औपचारिकताओं को दरकिनार कर दे ऐसा मुमकिन नहीं है। दूसरा पाकिस्तान को लेकर भारत के प्रोटकॉल में भी ऐसी कहानी के आधार पर किसी को पनाह देने की इजाजत नहीं है। लिहाजा अभी तो सीमा का पूरा सिक्योरिटी स्कैनिंग होना अभी बाकी है। और वैसे भी विदेशी नागरिकों को भारत में आकर लंबे समय तक यहां वाजिब तरीके से रहने और फिर नागरिकता पाने के कुछ कायदे कुछ नियम हैं जिन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता।
सीमा को सैनिटाइज करना जरूरी
वैसे भी सीमा हैदर की पूरी कहानी में कई झोल सुरक्षा एजेंसियों को शक करने पर मजबूर कर रहे हैं। इसीलिए उसकी कहानी की वजह से ही सुरक्षा एजेंसियों को एक जासूस के तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की साजिश का भी शक होने लगा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि सीमा हैदर की कहानी को जमीन देना हिन्दुस्तान के सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक हो सकती है। लिहाजा पहले सीमा को पूरी तरह से सैनिटाइज करना जरूरी है। उसका लाइ डिटेक्टर टेस्ट और नारके टेस्ट हो जाए फिर इस बात पर गौर किया जा सकता है कि उसे मानवता के नाते उसकी कहानी को सुना और समझा जाए और उस पर इंसानियत के तौर पर गौर किया जाए।
ADVERTISEMENT