Seema Haider Election Offer : पाकिस्तान से पबजी पर हुए प्यार की खातिर इंडिया आई सीमा हैदर (Seema Haider) को चुनाव लड़ने का ऑफर भी मिलने लगा है. इससे पहले, एक फिल्म में रोल का ऑफर मिला था. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपबल्किन पार्टी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष ने कह दिया है कि सीमा हैदर को 2024 के लोकसभा चुनाव में संसदीय सीट पर लड़ने का ऑफर दे सकते हैं. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि सुरक्षा एजेंसियों से पहले उन्हें क्लीनचिट मिल जाए.
पाकिस्तान की सीमा हैदर को भारत में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का भी मिला ऑफर, जानेें किसने किया दावा
pubg lover Seema Haider : पाकिस्तानी सीमा हैदर क्या चुनाव लड़ेगी भारत में. जानिए किसने दे दिया ऑफर.
ADVERTISEMENT
Seema Haider news
03 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 3 2023 4:55 PM)
ADVERTISEMENT
ट्विटर पर जारी एक वीडियो इंटरव्यू में पार्टी नेता ने कहा है कि सीमा हैदर अच्छा बोलती हैं. उनका तरीका लोगों को पसंद आएगा. ऐसे में उन्हें पार्टी से भी टिकट दिया जा सकता है. लेकिन उससे पहले उन्हें जांच एजेंसियों से क्लीनचिट मिल जाए. इसके बाद उन्हें भारत की नागरिकता भी मिल जाए. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ही सीमा हैदर को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाएगा.
RAW एजेंट की फिल्म में एक्टिंग का भी मिल चुका है ऑफर
Seema Haider Film: सचिन के प्यार की खातिर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके भारत आई सीमा हैदर को फ़िल्म का ऑफर मिल गया है। बुधवार को फ़िल्म का ऑफर देने वाले फ़िल्म निर्माता और JANI FIREFOX प्रोडक्शन के मालिक अपने टीम के साथ सीमा हैदर से मिलने रबूपुरा पहुँचे। सीमा हैदर के मदद के लिए लोगो ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए है।
फ़िल्म का नाम A TAILOR MURDER STORY
सीमा हैदर को फ़िल्म का ऑफर देने के बाद फ़िल्म निर्माता अमित जानी अपने टीम के साथ रबूपुरा पहुचे थे वहा अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म के कास्ट के बारे में बताया जिसे सीमा हैदर ने स्वीकार कर लिया है। सीमा को अमित जानी ने एक भारतीय खुफिया एजेंट यानी RAW का किरदार ऑफर किया है जिसे सीमा ने कबूल कर लिया। यह फ़िल्म राजस्थान की बहुचर्चित टेलर कन्हैया लाल के हत्याकांड पर आधारित है। फ़िल्म का नाम A TAILOR MURDER STORY बताया जा रहा है। वहीं आमिल जानी के साथ JANI FIREFOX प्रोडक्शन की टीम भी इस दौरान मौजूद थीं।
खुफिया एजेंट यानी RAW का किरदार ऑफर किया
फ़िल्म के डायरेक्टर ने सीमा को कहानी सुनाई जो सीमा को पसंद आई है। सीमा ने अमित जानी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है। वही अमित जानी ने सीमा के हिन्दू धर्म अपनाने पर भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीमा ने फ़िल्म के लिए हामी तो भर दी लेकिन प्रोडक्शन टीम और सीमा दोनो ही ATS के जांच रिपोर्ट का इंतेजार करेंगे, जांच रिपोर्ट आने की बाद ही सीमा फ़िल्म में काम करेगी। सीमा ने कहा कि मुझे अमित जानी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा, मुझे उन्होंने फिल्म की आफर दी है जिसे मैंने स्वीकार कर कर लिया है।पहले जांच में क्लीनचिट मिल जाये उसके बाद ही काम करूंगी।
ADVERTISEMENT