इमरान खान के साथ रेंजर्स का सलूक बर्दाश्त नहीं हुआ तो सुलग उठा पाकिस्तान

Pakistan protests turn violent: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में बवाल कर दिया।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलग उठा पाकिस्तान

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलग उठा पाकिस्तान

10 May 2023 (अपडेटेड: May 10 2023 7:57 AM)

follow google news

Imran Khan Arrest : सड़कों पर उपद्रव मचाती भीड़, जगह जगह आगज़नी और तोड़फोड़...ये आलम और ये हालात करीब करीब पूरे ही पाकिस्तान के हैं, जिनमें से कुछ टीवी के पर्दे पर झलके और कुछ सोशल मीडिया पर नज़र आए। ये सबकुछ तब हुआ जब मंगलवार की शाम होने से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। भीड़ के भड़कने की एक वजह ये भी देखी जा रही है कि जो सलूक रेंजर्स ने इमरान खान के साथ किया उसे देखकर उनके समर्थकों का गुस्सा बेकाबू होकर बवाल बनकर सड़कों पर सैलाब बन गया। असल में रेंजर्स इमरान खान को बाकायदा कॉलर पकड़कर घसीटते हुए नज़र आए...और ये बात पाकिस्तान के उन तमाम लोगों को गवारा नहीं हुई कि सरकार की दी गई वर्दी पहनने वाले अदने से मुलाजिम आखिर सरकार चला चुके गुजरे वजीर-ए-आजम के साथ वो इस बद तमीजी के साथ पेश आएं।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुआ बवाल

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद तो पाकिस्तान में जैसे बवाल का बवंडर आ गया। इमरान खान के समर्थक सड़कों पर नजर आ रहे थे और साथ में नज़र आ रहे थे उनके हाथ में असलहे, लाठी, डंडे और तोड़ फोड़ कर सकने वाले औजार। उसके बाद ये बेकाबू समर्थक किसी सैलाब की शक्ल में जिधर निकल रहे थे उधर का ही नक्शा बदलते जा रहे थे। 

सेना कमांडरों के घरों में उपद्रवी

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता लाहौर और रावलपिंडी में तो सेना के कमांडरों के दफ्तरों और घरों तक में घुस गए। पेशावर की छावनी में इमरान के समर्थक नारे लगाते दिखे। तो गुस्से से उबल रहे प्रदर्शनकारियों ने रेडियो पाकिस्तान की तो बैंड ही बजाकर रख दी। रेडियो स्टेशन की बिल्डिंग के हरेक हिस्से में उपद्रव मचाया और बाद में बिल्डिंग को ही आग लगा दी। 

इंटरनेट और ब्रॉडबेंड सर्विस सस्पेंड

हालात इस कदर बेकाबू हुए कि पाकिस्तान के निजाम को पूरे पाकिस्तान में मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विस ही सस्पेंड कर देनी पड़ी। असल में इमरान खान को उस वक्त रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया जब वो भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे। एक रोज पहले ही इमरान खान की तरफ से पाकिस्तान की सेना के अफसरों पर उनकी हत्या की साज़िश रचने का संगीन इल्जाम लगाया गया था। 

ऐसे किया इमरान खान को गिरफ्तार

जिस वक्त पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के मुताबिक लाहौर से इस्लामाबाद आए इमरान खान कचहरी के भीतर जब बॉयोमैट्रिक प्रक्रिया से गुज़र रहे थे ऐन तभी रेंजर्स की एक टोली ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वहां मौजूद वकील और सुरक्षा गार्डों को पीटना शुरू कर दिया इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कॉलर से पकड़कर अपनी गाड़ी से घसीटकर ले गए। 

    follow google newsfollow whatsapp