ISI की खौफनाक 'बुजुर्ग' साजिश का खुलासा, K-2 डेस्क ने बनाई थी इन नेताओं की हिटलिस्ट

pakistan isi plotted attack on bjp-rss leaders : दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की रची गई एक खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया है। इस साजिश के तहत दिल्ली और पंजाब में BJP और RSS के नेताओं की हिटलिस्ट तैयार की गई थी।

दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों के मोबाइल फोन की चैट से निकाले साजिश के तार

दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों के मोबाइल फोन की चैट से निकाले साजिश के तार

12 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 12 2023 3:30 PM)

follow google news

ISI plotted attack on BJP-RSS leaders : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ताजा चार्जशीट ने एक जबरदस्त खुलासा किया है। नए खुलासे के मुताबिक पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI ने भारत में गड़बड़ी फैलाने और आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए एक खौफनाक साजिश रची है। चार्जशीट का खुलासा कहता है कि खुफिया एजेंसी ISI की K-2 डेस्क ने इस साजिश का सारा ताना बाना बुना है जिसके तहत दिल्ली NCR के साथ साथ पंजाब के BJP और RSS के नेताओं की एक हिट लिस्ट तैयार की है। 

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में ISI की साजिश का खुलासा

दस्तावेज में साजिश का खुलासा

दरअसल दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का ये खुलासा वाकई हैरतअंगेज और चौंकाने वाला है। आजतक के हाथ लगे दस्तावेजों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने जो साज़िश रची है उसके मुताबिक दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए दो आतंकियों को बाकायदा टारगेट दिए गए थे। 

दो आतंकियों के मोबाइल से खुला राज

दिल्ली पुलिस ने इसी साल जनवरी के महीने में जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था । जगजीत सिंह उर्फ जस्सा और नौशाद। दोनों आतंकियों के मोबाइल फोन से मिले सबूतों के आधार पर खुलासा हुआ है कि ISI ने इन दोनों के जरिए एक गहरी साजिश को अंजाम देने का प्लान तैयार किया था। 

दो आतंकियों के चैट से सामने आया बुजुर्ग कोडवर्ड

मोबाइल चैट से खुली साज़िश

सामने आए पुलिस की चार्जशीट के पन्नों में दर्ज इबारत पर उस साज़िश का एक हिस्सा दर्ज किया गया है जो चैट की शक्ल में दोनों आतंकियों के मोबाइल से बरामद हुआ था। 

जस्सा " बुजुर्गों को ये काम बहुत पसंद आयेगा

नौशाद - जजाक अल्लाह, हलाल किया है हमने

जस्सा - काम पसंद आयेगा

नौशाद- इंशाल्लाह

जस्सा- -इंशाल्लाह पसंद आएगा

साजिश में बुजुर्ग कोड वर्ड 

स्पेशल सेन ने इस मामले में जब तहकीकात की तो इस चैट में लिखा बुजुर्ग शब्द दरअसल एक कोड वर्ड है जिसका मतलब है लश्कर और ISI के सीनियर अफसर। यानी पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक चैट में दोनों आतंकी हिन्दुस्तान में जिस वारदात की साजिश रच कर उसे अंजाम देने की फिराक में थे उसका मतलब ये है कि उनके इस काम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के आला अफसर और लश्कर के सरगनाओं को ये काम पसंद आएगा। 

पुलिस की चार्जशीट में टारगेट

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक आतंकियों को बाकायदा टारगेट दिया गया था, कि वो दिल्ली एनसीआर और पंजाब में सक्रिय भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के नेताओं को निशाना बनाकर उनकी टारगेट किलिंग करें। आजतक को मिले दस्तावेज के मुताबिक आतंकियों ने इसके लिए बाकायदा कई नेताओं की एक हिटलिस्ट भी तैयार कर रखी थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक 

-- दावा यही किया जा रहा है कि कनाडा में मौजूद खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी अर्शदीप उर्फ डल्ला और पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए तोयबा का आतंकी सुहैल मालिक का गठजोड़ तैयार किया गया था
--अर्शदीप ने जगजीत को पंजाब में राइट विंग लीडर की हत्या का टास्क दिया था, पंजाब के ऐसे लीडर जो खालिस्तान के खिलाफ बोलते हैं उनकी टारगेट किलिंग करना 
-- सुहैल ने नौशाद को दिल्ली-एनसीआर में BJP-RSS के लीडर और साधुओं की टारगेट किलिंग का टारगेट दिया था
-- जगजीत और नौशाद ने दिल्ली में राजकुमार नाम के एक हिंदू लड़के का गला काटा और वीडियो बनाकर पाकिस्तान और कनाडा भेजा। 
इस खुलासे के सामने आने के बाद हिन्दुस्तान की तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं और हिन्दुस्तान के अलग अलग हिस्सों में फैले ISI की साज़िशों के सुराग तलाशने जुट गई हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp