पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने की दूसरी शादी, इंस्टाग्राम पर साझा की शादी की तस्वीरें, सना से किया निकाह

Pakistan India: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सना जावेद से निकाह किया है। सना जावेद एक पाकिस्तानी अदाकारा हैं।

फाइल फोटो

फाइल फोटो

20 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 20 2024 3:00 PM)

follow google news

Pakistan India News: भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने दूसरी शादी रचा ली है। अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम पर साझा भी की हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सना जावेद से निकाह किया है। सना जावेद एक पाकिस्तानी अदाकारा हैं।  

शोएब ने सना से की दूसरी शादी

शोएब ने शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि शोएब सानिया मिर्जा के अलगाव की खबरें कई महीनों से हवा में तैर रही थीं। सोशल मीडिया पर सना जावेद और शोएब मलिक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि सना जावेद भी तलाकशुदा महिला हैं। सनाने 2020 में उमैर जसवाल से निकाह किया था। 

शोएब मलिक की नई जीवनसंगिनी का नाम सना जावेद

भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक काफी समय से सुर्खियों में है। पिछले साल से ही उनके तलाक की बातें सामने आईं थीं। हाल ही में शोएब मलिक की इंस्टाग्राम बायो में सानिया मिर्जा का पति लिखा था लेकिन अब उन्होनें हटा दिया। जिसके बाद से ही दोनों के तलाक के आटकले ने तूल पकड़ा था। गौरतलब है कि शोएब ने सानिया से 2010 में शादी रचाई थी। दोनों का एक बेटा भी है।  


 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp