क्या इमरान खान को फांसी की सजा मिलने वाली है? इतना खतरनाक है आर्मी एक्ट!

Imran Khan Be Hanged : पाकिस्तान में ये बहस जोरों पर है कि पूर्व प्रधानमंत्री को आर्मी कोर्ट फांसी की सजा तक सुना सकती है।

 पाकिस्तान के आर्मी एक्ट में इमरान खान को सुनाई जा सकती है फांसी की सजा

पाकिस्तान के आर्मी एक्ट में इमरान खान को सुनाई जा सकती है फांसी की सजा

08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:10 PM)

follow google news

Pakistan Imran Khan: क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को हो सकती है फांसी की सजा? ये सवाल इस वक्त पाकिस्तान के मीडिया में छाया हुआ है। पाकिस्तान के भीतर इस बात को लेकर जेरे बहस है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री को उनके किए की इतनी सख्त सज़ा मिलेगी। असल में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देश को खतरे में डालने के आरोप हैं और उनके खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत सुनवाई हो रही है। हालांकि उन्हें एक के बाद एक कई मामलों में कोर्ट सजा सुना भी चुका है, लेकिन अब जिस मामले में सुनवाई चल रही है वो आर्मी एक्ट के तहत है। 

हो सकती है इमरान को फांसी

इमरान खान के सारे नागरिक अधिकार तो पहले ही छीने जा चुके हैं। और पाकिस्तान में आम चुनाव भी हो रहे हैं जबकि प्रमुख दावेदार माने जा रहे इमरान खान न केवल जेल जा चुके हैं बल्कि अब बाकी बचे फैसलों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें फांसी की सजा भी दी जा सकती है। 

अब पाकिस्तान में इमरान खान के भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई

अब आर्मी पड़ी इमरान के पीछे

ये बात बहस का ही हिस्सा है कि पाकिस्तान की आर्मी ने ही इमरान खान को मामूली सियासतदां से देश के सर्वोच्च पद तक पहुँचा दिया था। लेकिन अब पाकिस्तान की सेना ही इमरान खान के पीछे पड़ी हुई है। इस समय इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद है और आर्मी कोर्ट में अगर पूर्व प्रधानमंत्री पर सेना से बगावत का आरोप पक्के पा लिए गए तो इमरान खान को सजा-ए-मौत की भी सजा सुनाई जा सकती है। 

आखिर ये पूरा मामला है क्या। 

असल में पिछले साल 9 मई को इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने लाहौर कोर कमांडर हाउस जिसे जिन्ना हाउस भी कहा जाता है, उसमें और उसके अलावा मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में ISI की बिल्डिंग के साथ साथ एक दर्जन से ज़्यादा सैन्य ठिकानों में तोड़फोड़ भी की थी और आगजनी तक कर दी थी। 

बवाल के पीछे इमरान समर्थक

पाकिस्तान में हुए इस बवाल के थमने के बाद जब इसकी जांच हुई तो पाया गया कि इस सारे बवाल के पीछे इमरान समर्थक थे। ऐसे में कई लोगों के साथ साथ इमरान खान के खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है और कोर्ट में ये दलील भी दी जा रही हैकि इस पूरे बवाल का मास्टरमाइंड असल में इमरान खान ही है। 

अटैक लंदन एग्रीमेंट का हिस्सा

कहा तो यहां तक जा रहा है कि उन्हें न सिर्फ इस हमले की जानकारी थी बल्कि सेना के खिलाफ हमला खुद उन्होंने ही करवाया। कहा तो जा रहा है कि पाकिस्तान में हुआ सारा अटैक असल में लंदन एग्रीमेंट का हिस्सा माना जा रहा है। 

पाकिस्तान में हुए बवाल को लंदन एग्रीमेंट का हिस्सा बताया जा रहा है

आर्मी गुड बुक में नवाज शरीफ 

इसी बीच इमरान खान ने एक आरोप लगाया है। कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर सेना की गुड बुक का हिस्सा बन गए हैं। और इसी वजह से वो दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में लगे हुए हैं। ये सब कुछ बड़ी सोची समझी प्लानिंग के तहत हुई। और उसी प्लानिंग के तहत उन्हें फंसा दिया गया ताकि उनकी पार्टी सत्ता से दूर हो जाए। 

पाकिस्तान आर्मी एक्ट है क्या?

पाकिस्तान में सेना की हैसियत हमेशा से सबसे ताकतवर रही है। कहा तो यहां तक जाता है कि सेना ही पाकिस्तान में सरकारों को बनाता और उन्हें उतारता रहता है। आर्मी एक्ट में ऐसे प्रावधान रखे गए हैं, जिसमें उसके खिलाफ लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान है। यहां तक कि फांसी भी हो सकती है। पाकिस्तान में 1952 में आर्मी एक्ट बना था जिसके तहत फौजियों से लेकर आम नागरिक पर भी मुकदमा चलाया जा सकता है। आर्मी एक्ट का 59 सेक्शन सबसे ज़्यादा खतरनाक है जिसमें कहा गया है कि अगर देश के खिलाफ कोई एक्शन ले या सेना और सुरक्षा बल के खिलाफ को हमला या साजिश करे तो उसे उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है। 

    follow google newsfollow whatsapp