एक तरफ हो रही थी फोटोबाजी, दूसरी तरफ बलूचिस्तान में हो गई एयरस्ट्राइक!

Pakistan Attacked Latest News: एक तरफ ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एयर स्ट्राइक की, दूसरी ओर उसी दिन ईरान के विदेश मंत्री ने स्विट्जरलैंड के दावोस में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

दावोस में हुई पाक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और ईरान के विदेश मंत्री की मुलाकात

दावोस में हुई पाक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और ईरान के विदेश मंत्री की मुलाकात

17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 3:05 PM)

follow google news

ये क्या था?

Pakistan Attacked Latest News: एक तरफ ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एयर स्ट्राइक की, दूसरी ओर उसी दिन ईरान के विदेश मंत्री ने स्विट्जरलैंड के दावोस में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यानी एक तरफ एयर स्ट्राइक तो दूसरी तरफ नेताओं की मुलाकात। ये फोटो वायरल हो रही है।

ईरान ने की एयर स्ट्राइक

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के बीच मंगलवार को ही दावोस में एक मुलाकात हुई थी। इसकी फोटो भी वायरल हो रही है। बता दें कि ईरान ने मंगलवार को कुहे सब्ज क्षेत्र में मौजूद जैश उल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया था। इन ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोनों से हमला कर इसे नष्ट कर दिया गया था।

कब स्थापित हुआ था जैश अल-अदल आतंकी संगठन?

जैश अल-अदल की स्थापना साल 2012 में की गई थी। यह एक सुन्नी आतंकवादी संगठन है, जिसका सरगना सलाउद्दीन फारूकी है। जैश अल-अदल ने अपनी स्थापना के बाद से ही ईरान में कई हमलों को अंजाम दिया है।
साथ ही जैश अल-अदल ने कई बार ईरान के बॉर्डर से ईरानी सुरक्षा कर्मियों को भी अगवा किया है। आतंकी संगठन का दावा है कि इसका मकसद सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता है। जैश अल-अदल ने दिसंबर 2023 में सिस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 11 ईरानी अधिकारी मारे गए।

कहा जा रहा है कि इसी का बदला ईरान ने लिया। यानी पाकिस्तान में घुस कर ये एयर स्ट्राइक की गई है। 

    follow google newsfollow whatsapp