पाकिस्तान के होटल में अमेरिकी महिला के साथ गैंग रेप

पाकिस्तान के होटल में अमेरिकी महिला के साथ गैंग रेप

CrimeTak

20 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)

follow google news

World crime News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो लोगों ने 21 वर्षीय अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से 500 किलोमीटर दूर डीजी खान जिले के हिल स्टेशन 'फोर्ट मुनरो' के एक होटल में 17 जुलाई को हुई, जब पीड़िता अपने सोशल मीडिया दोस्तों मुज़मिल सिप्रा और अज़ान खोसा के साथ एक व्लॉग बनाने के लिए उस जगह का दौरा कर रही थी।

डीजी खान के उपायुक्त अनवर बरियार के अनुसार अमेरिकी लड़की अपने सोशल मीडिया मित्र मुजमल सिप्रा के निमंत्रण पर कराची से फोर्ट मुनरो आई थी

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में पर्यटक वीजा पर आई महिला पिछले सात महीने से देश में रह रही थी।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

    follow google newsfollow whatsapp