नेत्रहीन महिला पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करना पड़ा महंगा, गई शख्स की गई जान

Opposing obscene remarks on a blind woman was costly, man died

CrimeTak

10 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक नेत्रहीन महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का विरोध करने पर एक युवक ने नेत्रहीन की पत्थर मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।

पूरा मामला जानिए

नेत्रहीन की ली जान

पुलिस के अनुसार घटना 6 अक्तूबर की रात की है। राधेश्याम नेत्रहीन था और काफी साल से सुल्तानपुरी बस टर्मिनल पर पान बीड़ी का खोखा चलाता था और वहीं रहता था। बस टर्मिनल में ही एक नेत्रहीन महिला रहती है। 6 अक्तूबर की रात वह राधेश्याम के साथ खोखे पर बैठी थी। इसी दौरान एक युवक राधेश्याम के खोखे पर आया और महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस बात पर राधेश्याम को गुस्सा आया और उसने युवक को डांट दिया। युवक को डांटना इतना नाग्वार गुजरा कि उसने पास में रखे एक पत्थर उठाकर राधेश्याम के सिर पर जोर से मारकर फरार हो गया। राधेश्याम के सिर से खून निकलने लगा और वह अचेत हो गया। पास ही पान बीड़ी का खोखा चलाने वाले दिलीप कुमार ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने घायल राधेश्याम को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात को राधेश्याम ने दम तोड़ दिया। राधेश्याम मूलत: गांव सुधियानी, कुशीनगर यूपी का रहने वाला था। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दिलीप के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की पहचान करने के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है।

    follow google newsfollow whatsapp