Operation Al Aqsa Storm: 7 अक्टूबर 2023 ये दिन पूरी दुनिया याद रखेगी, क्योंकि इसी रोज टीवी के पर्दे पर जंग की जिन तस्वीरों ने आकर अतिक्रमण किया तो फिर हटने का नाम ही नहीं लिया...कोई भी ऐसा मिनट नहीं था जब यहां की फिजा में खौफ का सायरन न चीखता हो, पांच दिन पहले बेगुनाओं के मरने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो फिर उसने थमने का नाम ही नहीं लिया…
हमास के मोहम्मद दाइफ ने लिखी इजराइल को चौंकानें वाली 'ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म' की पूरी स्क्रिप्ट
Israel-Hamas war : हमास के मिलिट्री विंग के कमांडर मोहम्मद दाइफ ने इजराइल के साथ साथ दुनिया को चौंकानें वाली जो स्क्रिप्ट लिखी थी वो जब 7 अक्टूबर को टीवी के पर्दे पर उतरी तो हर कोई हैरत में पड़ गया।
ADVERTISEMENT
Operation Al Aqsa Storm का मास्टरमाइंड मोहम्मद दाइफ है
12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 4:35 PM)
ADVERTISEMENT
जंग और इश्क में सब जायज
कहते हैं जंग और इश्क में सब जायज है...और इजराइल की जमीन पर इस कहावत को दुनिया ने जमीन पर उतरते देखा… हमास के आतंकियों ने खुलेआम जंग के साथ अपने इश्क का इजहार किया और इंसानियत को बारूद की आग में झोंक दिया, आलम ये है कि हमास के हमले में मारे गए लोगों के लिए अब कब्र खोदी जा रही हैं, गिनती इतनी ज्यादा है कि जमीन भी शायद छोटी पड़ जाए। अब तक इजराइल में 1200 से ज्यादा शवों को दफनाने के लिए कब्रें खोदीं जा चुकी हैं। Operation Al Aqsa Storm
शुरुआती हमलों ने इजराइल को झकझोरा
War News: पिछले हफ्ते के शनिवार को हमास ने कुछ इस अंदाज में इजराइल को ललकारा कि इजराइल के साथ साथ पूरी दुनिया सहम गई। यहां एक एक बाद एक रॉकेट और फिर बिल्डिंग के गिरने और फिर चारो तरफ उड़ते काले धुएं और आग को देखकर हर कोई हैरत में था। हमास ने 5000 रॉकेट दागे...और चारो तरफ का आसमान बारूदी बादलों से ढक दिया...शुरुआती हमलों ने इजराइल को झकझोरा जरूर। लेकिन जब उसने अपने पैरों को जमाकर गुस्से की आग उगलनी शुरू की तो हमास के सबसे बड़े गाज के ठिकाने की ईंट से ईंट बजा दी। Operation Al Aqsa Storm
बर्बरता की तस्वीरें
देखते ही देखते जंग ने भयानक शक्ल अख्तियार कर ली...हमले का जवाब हमला ही था...लेकिन बर्बाद कौन हुआ...किसका सबकुछ खत्म हो गया, इसकी फिक्र किसी को नहीं। जंग-ए-मैदान से आ रही बर्बरता की तस्वीरें बता रही हैं अंजाम कौन भुगत रहा है। बस यूं समझ लीजिए कि युद्ध की आग में मासूम झुलस रहे हैं..क्योंकि युद्ध बच्चों और बडो़ं में फर्क कहां करता है। जंग दोनों तरफ से जारी है, पैंतरे दोनों तरफ से चले जा रहे हैं लेकिन जो बर्बरता अब तक इस जंग में हमास ने दिखाई उसको देखने के बाद हमास से जिसको भी हमदर्दी थी वो एक ही झटके में खत्म हो गई.. Operation Al Aqsa Storm
इजराइल पर हमले की ये है वजह
दावा है कि मई 2021 में रमजान के दौरान अल अक्सा मस्जिद पर इजरायल के हमला करने, नमाजियों को पीटने, बुजुर्गों और युवाओं को मस्जिद से बाहर खींचने के वाकये ने मोहम्मद दाइफ को भड़काया।नतीजा ये हुआ कि इजरायल को इतिहास का सबसे बड़े हमले का सामना करना पड़ा। अब जरा उस मास्टरमाइंड का पूरा कच्चा चिट्ठा भी समझ लीजिए जिस पर इजराइल पर किए गए सबसे बड़े घातक हमले की सारी स्क्रिप्ट तैयार की। माना जा रहा है कि हमास के मिलिट्री विंग के चीफ कमांडर मोहम्मद दाइफ ने ही इसकी प्लानिंग की जो इतनी खुफिया थी कि मोसाद तक को इसकी भनक नहीं लगी। और उसी की वजह से पूरी दुनिया में अब मोसाद को लेकर सवाल तक उठने शुरू हो गए हैं। Operation Al Aqsa Storm
- मोहम्मद दाइफ का जन्म 1965 में गाजा के खान यूनिस शरणार्थी कैंप में हुआ था...
- फिजिक्स, कमेस्ट्री की पढ़ाई की बाद वो 1987 में हमास में शामिल हो गया...
- फिलहाल वो हमास के मिलिट्री विंग इज्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड का चीफ कमांडर है...
- इजरायल नरसंहार के मास्टरमाइंड मोहम्मद दाइफ ने इस खूनी खेल को 'ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म' नाम दिया है... 57 साल का मोहम्मद दाइफ खुद व्हील चेयर पर रहता है...
- एक हमले के दौरान मोहम्मद दाइफ की आंख चली गई थी और दूसरे हमले में उसका हाथ चोटिल हो गया था... इजरायली हमले में 2014 में उसकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो चुकी है...
- अमेरिका ने 8 सितंबर 2015 को मोहम्मद दाइफ को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में शामिल किया था...
ADVERTISEMENT