कनाडाई नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी केस, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

Delhi CBI News: सीबीआई ने कनाडा के सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करके वहां के नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

जांच जारी

जांच जारी

03 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 3 2023 10:35 PM)

follow google news

Delhi CBI News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कनाडा के सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करके वहां के नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के अलावा भारतीय दंड संहिता की आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जबरन वसूली से संबंधित धाराओं के तहत दायर आरोप पत्र दाखिल किया।

आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जबरन वसूली 

इस केस में साहिल पाल, हिमांशु और आशीष भंभानी को आरोपी बनाया है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने कनाडाई अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर 11 मई को तीनों पर मामला दर्ज किया था। पाल ने नैसर्गिक जमानत की मांग करते हुए एक विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। 

कनाडाई नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी केस

दावा किया गया है कि चूंकि उसकी गिरफ्तारी के 60 दिन के भीतर आरोपपत्र दायर नहीं किया गया था, इसलिए वह राहत का पात्र है। संघीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में कनाडा के क्यूबेक स्थित त्रिशन गौसार्ड को धोखा देने के लिए कथित तौर पर कनाडाई सरकारी अधिकारियों के रूप में प्रस्तुत करने के लिए तीनों पर मामला दर्ज किया था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp