एक अच्छ खाना आपकी सेहत को सही रखता है. लेकिन अगर वही खाना अनहेल्दी हो तो आपको कई तरह की बीमारियां घेर सकती हैं. ऐसा ही एक बीमार करने वाला फूड डिलीवरी का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी सकते में आ जाएंगे. इस मामले में एक शख्स ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया जिसके बाद उसे होटल ने कच्चा मांस भिजवा दिया.
कस्टमर ने किया खाना ऑर्डर होटल ने डिलीवर किया कच्चे मांस वाला चिकन मोमो अब भरना पड़ेगा इतने लाख का जुर्माना!
Online Food Delivery System
ADVERTISEMENT
08 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
होटल की इस कारस्तानी के बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि शक्स ने होटल के ऊपर केस कर दिया जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला ग्राहक के पक्ष में सुनाया और होटल के ऊपर जुर्माना लगाते हुए यह आदेश दिया कि होटल को 9 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.
दरअसल हैरान करने वाला ये यह मामला है इंग्लैंड का. यहां के एक एशियन होटल के साथ ये वारदात हुई है. "डेली स्टार" की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोबेल में स्थित एशियन बाउल्स नाम के एक चाइनीस होटल में एक शख्स ने 1 दिन खाने पहुंचा. जब वो वहां पहुंचा तो उसने पाया कि होटल की स्थिति काफी खराब है. ना वहां साफ-सफाई है, और ना ही अच्छी तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है. और ये होटल लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
इसके बाद ये शख्स वहां से वापस चला गया और एक प्लान बनाया जिससे होटल को एक्सपोज किया जा सके. उसने ऑनलाइन चिकन मोमो ऑर्डर किया कुछ समय बाद होटल ने शख्स के घर मोमो डिलीवर करा दिया. शख्स ने आर्डर खोला तो पाया कि मैं मोमो के अंदर कच्चा मांस भरा हुआ था. इसके बाद शख्स ने होटल की कंप्लेंट कर दी और वहां के स्थानीय फूड अफसर को बुलाया और उसे सारी बात बताई.
आदमी की पूरी कहानी सुनने के बाद फूड अफसर सीधा उस होटल में पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने वहां के लोगों से पूछताछ की और होटल को चेक किया तो देखा कि होटल के अंदर बेहद गंदगी है .और इसी गंदगी के बीच इस होटल में खाना बनाकर लोगों को डिलीवर किया जा रहा था. वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था. और तेल से चिपचिपे फर्श पर खाना बनाया जाता था.
ये एक घर के आगे के हिस्से में चलाया जा रहा था. फूड अफसर ने होटल के मालिक को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया और वहां से चला आया. फूड अफसर ने होटल के मालिक को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया और वहां से चला आया.
इस बयान को कोर्ट में पेश किया गया आखिरकार कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए होटल पर कई धाराओं में दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया होटल के मालिक को 9 लाख से अधिक का फाइन भरना पड़ा इसके अलावा वो होटल भी बंद कर दिया गया. लेकिन काफी समय बाद कुछ शर्तों पर इसे फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
ADVERTISEMENT