हाथियों के हमले में एक की शख्स की मौत, दो जख्मी

जिले की कलीनगर तहसील के थाना माधोटांडा क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।

File Photo

File Photo

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 9:28 AM)

follow google news

UP Crime News: पीलीभीत में हाथियों का कहर जारी है। जिले की कलीनगर तहसील के थाना माधोटांडा क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस सिलसिले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

वन विभाग के रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार रात हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई है और दो अन्य घायल हैं।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात मूसापुर गांव निवासी रमेश (42) गांव के ही बाबूराम और सुरेंद्र लाल के साथ खेत से घर लौट रहा था, तभी जंगल से निकले पांच हाथियों ने तीनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई तथा सुरेंद्र और बाबूराम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

एकत्र हुए ग्रामीणों ने शोर मचाकर व पटाखे जलाकर कर हाथियों को भगाया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को उठाने नहीं दिया। आक्रोश को देखते हुए क्षेत्रीय वन चौकी से कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

इस मामले पर कलीनगर के उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पुलिस की मदद से लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है और हाथियों की निगरानी की जा रही है।

थाना माधोटांडा प्रभारी अचल कुमार ने बताया घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ऐसा लगता हैं कि नेपाली हाथी भटक कर पीलीभीत बाघ रिजर्व में आ गए हैं।

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp