Atiq on the Way to Prayagraj: पुलिस की गाड़ी में लगता है माफिया डॉन अतीक को डर

Atiq on the Way to Prayagraj: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद एक बार फिर डर डरकर पुलिस की गाड़ी पर बैठा, एक बार फिर वो दहशत के साये में है क्योंकि एक बार फिर अतीक को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस की टीम उस

यूपी के माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की गाड़ियां अहमदाबाद से प्रयागराज की तरफ रवाना हुईं

यूपी के माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की गाड़ियां अहमदाबाद से प्रयागराज की तरफ रवाना हुईं

11 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 11 2023 3:25 PM)

follow google news

UP Mafia News: यूपी के माफिया को यूपी आने में डर लगता है! एक बार फिर दहशत में आया माफिया डॉन...मौत बांटने वाले को लगने लगा है मौत का डर! दहशत के सफर में फिर निकला यूपी का डॉन। अतीक अहदम उत्तर प्रदेश में दहशत ये किसी दौर में दहशत का नाम था....लेकिन वक़्त का सितम देखिये इस वक्त ये खुद डरा हुआ है। 
जिस माफिया अतीक अहमद के आतंक से कभी उत्तर प्रदेश में लोग थर थर कांपते थे...उसी उत्तर प्रदेश की पुलिस की गाड़ी में बैठने में इस डॉन की रूह कांप रही है...गुजरात के साबरमती जेल से करीब साढ़े 1250 किलोमीटर का ये सफर अब एक बार फिर अतीक अहमद के दिल की धड़कन को बढ़ा रहा है...अभी ज़्यादा दिन नहीं हुए जब वो ऐसे ही एक सफर पर चलकर यूपी पहुंचा था...और फिर वापस भी लौटा था...मगर एक बार फिर इस खूंखार माफिया के सामने हालात पहले जैसे ही आकर खड़े हो गए हैं...

साबरमती जेल के सामने खड़ी यूपी पुलिस की गाड़ियां जिसमें अतीक को ले जाने की व्यवस्था है


तब अतीक को सज़ा सुनाई गई थी...उमेश पाल के अपहरण के सिलसिले में ...और उसके बाद ही अतीक अहमद पहली बार मीडिया के सामने था...उस वक्त शराफत के कपड़े से अपना मुंह ढके अतीक अहमद बिना कोई जवाब दिये चुपचाप वैन में चढ़ गया...मगर वैन के अंदर पहुंचते ही उसी बेजुबान से लग रहे अतीक अहमद की जुबान चलने लगी…

गाड़ी पर सवार होने के बाद अतीक ने मीडिया से अपनी बात कहने की कोशिश की


गाड़ी की जाली से झांकते हुए अतीक ने मीडिया के सामने कहा था कि उस पर लगाया गया मुकदमा फर्जी है, उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। यूपी पुलिस के जवान तो अतीक अहमद का बयान लेने से रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अतीक ने मीडिया के सामने अपने पत्ते खोल दिए..अतीक ने मीडिया के सामने उस वक़्त यही बात कही थी कि वो इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। 
लेकिन इससे पहले यूपी का ये माफिया डॉन फिर से अपनी चाल चल पाता, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उसके लिए यूपी की दूसरी यात्रा का बंदोबस्त कर दिया। क्योंकि यूपी पुलिस को इस बार उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश करना था, लिहाजा वो अतीक को लेने के लिए एक बार फिर से एक लंबे सफर पर निकल पड़ी। और उसी सफर को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन ठीक 15 दिन पुराने सफर को याद करके बुरी तरह सकते में है...
अहमदाबाद की साबरमती जेल के बाहर 11 अप्रैल की दोपहर तक फिर से गहमागहमी शुरू हुई और यूपी पुलिस की टीम एक बार फिर अतीक को प्रयागराज ले जाने के लिए आ धमकी। जेल के बाहर उत्तर प्रदेश पुलिस की वही गाडियां खड़ी नज़र आईं जिसमें पिछली बार अतीक को प्रयागराज ले जाया गया था। 

11 अप्रैल की दोपहर दो बजे के बाद अतीक अहमद को लेकर निकला यूपी पुलिस का काफिला


मतलब ये कि एक बार फिर यूपी का माफिया और सबसे बडा ड़ॉन सवा बारह सौ किलोमीटर के सफर पर निकलेगा। मतलब ये कि एक बार फिर उमेश पाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड की आंखों में खौफ दिखाई देगी और जुबां पर दहशत। जैसा पिछली बार दिखा था। 
पिछली बार अतीक को प्रयागराज ले जाया गया था उमेश पाल अपहरण कांड में पेशी के लिए। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब अतीक पर उमेश पाल मर्डर केस में भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। लिहाजा यूपी पुलिस वारंट बी लेकर प्रयागराज से साबरमती जेल पहुंची है। वारंट बी का मतलब है ट्रांसफर वारंट। 
उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस ने अबतक दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। वहीं, दूसरे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा करते हुए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक अतीक के भाई अशरफ ने बरेली जेल से वारदात को अंजाम देने की साजिश रची. इसके लिए अशरफ ने बरेली जेल में बदमाशों के साथ एक मीटिंग भी की थी. यह मीटिंग बीते 11 फरवरी को हुई थी. पुलिस अतीक के बेटे की भी तलाश कर रही है। लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।  अब अतीक को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। जहां पुलिस उससे उमेशपाल हत्याकांड की साजिश को लेकर पूछताछ करेगी। उम्मीद है यूपी का डॉन कुछ बोलेगा और हत्याकांड के राज खोलेगा। अतीक और उसके खैरख्वाह अब पुलिस की इस चाल का तोड़ निकालने की फिराक में तो हैं...लेकिन उनके पास वक्त का टोटा है...और यूपी पुलिस किसी भी सूरत में अपना वक़्त गंवाना नहीं चाहती...
 

    follow google newsfollow whatsapp