Odisha's Health Minister Naba Das: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हमला हुआ है. उन्हें गांधी चौक के पास ASI गोपाल दास ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. नाबा दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
Odisha's Health Minister: ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर को पुलिस वाले ने मारी गोली, सीने में लगी गोली, हालत गंभीर
Odisha's Health Minister Naba Das: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हमला हुआ है.
ADVERTISEMENT
29 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक, नाबा दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI गोपाल दास ने उन पर फायरिंग की. हालांकि उन पर फायरिंग क्यों की गई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है. घटना के बाद नाबा दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है.
रिपोर्टों में कहा गया है कि दास पर कम से कम चार से पांच राउंड गोलियां तब चलाई गईं जब वह जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके सीने में गोली का घाव है. दास को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलने की घटना के बाद बीजद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये जिससे मौके पर तनाव व्याप्त हो गया.
ADVERTISEMENT