ओडिशा ट्रेन हादसा : सलमान, अक्षय, अजय, रश्मिका सहित कई हस्तियों ने दुख जताया

Mumbai News: अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जून, अभिनेत्री करीना कपूर, रश्मिका मंदाना और अनुष्का शर्मा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को दुख व्यक्

जांच जारी

जांच जारी

03 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 3 2023 7:20 PM)

follow google news

Mumbai News: अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जून, अभिनेत्री करीना कपूर, रश्मिका मंदाना और अनुष्का शर्मा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को दुख व्यक्त किया। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा फिर एक मालगाड़ी से टकराने से हुए भीषण हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में करीब 800 लोग घायल हुए हैं।

अभिनेता सलमान ने ट्वीट किया, 'दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों एवं उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें।' अभिनेता अक्षय कुमार ने दुर्घटनास्थल के दृश्य को हृदयविदारक करार देते हुए लिखा, 'घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'

अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया, 'ओडिशा में हुए दुखद हादसे के बाद शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें शक्ति प्रदान करें।' जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'इस भीषण घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें।' 

अभिनेता चिरंजीवी ने अपने प्रशंसकों और आम जनता से लोगों की मदद के लिए आगे आने तथा रक्त दान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, 'ओडिशा में हुई दुखद घटना से मैं स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’’ चिरंजीवी ने लिखा, 'मुझे लगता है कि इस समय घायलों की जान बचाने के लिए रक्त की तत्काल जरूरत होगी। मैं आसपास के इलाकों में अपने सभी प्रशंसकों और आम लोगों से रक्त दान की अपील करता हूं।'

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने लिखा कि वह इस दुखद हादसे से 'हैरान और हतप्रभ' हैं। उन्होंने लिखा, 'उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनों को खोया है। जो लोग घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं।' 'केजीएफ' स्टार यश ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और बचाव प्रयासों में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया। 

उन्होंने ट्वीट किया, 'ओडिशा का ट्रेन हादसा कितनी हृदयविदारक है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राहत और बचाव के लिए बड़ी संख्या में मदद के लिए सामने आए लोगों का आभार।' 

इसके अलावा, अभिनेता आर माधवन, अनिल कपूर, संजय दत्त, वरुण धवन, सोनू सूद, अभिनेत्री कृति सेनन, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा, रश्मिका मंदाना और अनुष्का शर्मा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp