Odisha Minister Murder: मंत्री को गोली मारने वाले ASI की बीवी ने किया बड़ा खुलासा, वारदात से पहले बेटी को की थी वीडियो कॉल

Minister Murder: ओडिशा में मंत्री नबदास का सीना छलनी करने वाले दारोगा गोपाल दास की पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है। दारोगा ने वारदात से पहले बेटी से की थी बात।

CrimeTak

30 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Odisha Minister murder: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री (Odisha Health Minister) नबदास की अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें गोली मारी गई थी। और ये गोली मारी थी ओडिशा पुलिस के एक ASI गोपाल दास ने। मंत्री नबदास पर गोलियां उस वक़्त मारी (Firing) गई थीं जब वो अपनी गाड़ी से उतर रहे थे। गोपाल दास ने उन पर कई राउंड फायरिंग की।

लेकिन इस सनसनीखेज़ वाकये में उस वक्त एक जबरदस्त मोड़ आया जब मंत्री पर गोली चलाने वाले ASI की पत्नी ने एक खुलासा किया। गोपाल दास की पत्नी ने अपने बयान में बताया है कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोपाल ने अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी।

यहां तक तो कोई खास बात नहीं। मगर इसके बाद जो कुछ भी गोपाल दास की पत्नी ने कहा उसे सुनकर पुलिस बुरी तरह से चौंक गई। क्योंकि गोपाल दास की पत्नी ने कई हैरान कर देने वाली बातें पुलिस को बताईं।

ASI गोपाल दास की पत्नी का नाम है जयंती दास। और जयंती दास ने पुलिस को बताया कि उनकी उस रोज अपने पती से बात भी नहीं हुई थी। और गोपाल दास पांच महीने पहले ही घर गया था। खुद जयंती दास का कहना था कि उन्हें खुद इस घटना के बारे में न्यूज से पता चला था। और उसे सुनकर समझ में ही नहीं आया कि आखिर ये सब क्या हुआ।

Killer ASI : अपनी बेटी के साथ हुई गोपाल दास की बातचीत के बारे में जयंती दास का कहना था कि खुद उनकी बेटी उनसे कह रही थी कि उन्हें कुछ मानसिक परेशानी हो रही थी। हालांकि सामान्य तौर पर उनका व्यवहार ठीक ठाक ही था। लेकिन अपनी मानसिक परेशानी का वो पिछले सात आठ साल से इलाज भी करवा रहे थे।

ये बात जरूर गौर करने वाली है कि मंत्री नबदास एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए समारोह स्थल पर पहुँचने वाले थे। लेकिन जब रास्ते में मंत्री जी अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI गोपाल दास ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग कर दी।

ये वाकया झारसुगुड़ा ज़िले में हुई। जबकि जिस आरोपी पुलिस वाले ने मंत्री पर गोली चलाई वो गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था। वारदात के बाद उसे फौरन ही हिरासत में ले लिया गया। और फिर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई।

ASI Gopal Das: इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें नबदास के सीने में खून बहता नज़र आ रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक मंत्री नबदास जैसे ही अपनी कार से बाहर निकले तो पुलिसवाले ने उन पर चार से पांच राउंड फायर किए। फायरिंग के बाद पहले तो अफरा तफरी मची लेकिन तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उस आरोपी दारोगा को दबोच लिया, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इसी बीच गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हुए मंत्री नबदास को अस्पताल पहुँचाया गया। गोली लगने से घायल मंत्री को देखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी पहुँचे थे। उसके बाद मुख्यमंत्री  के निर्देश पर घायल मंत्री को पूरे लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम के साथ झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर लाया गया। लेकिन जब अपोलो अस्पताल में मंत्री नबदास का ऑपरेशन किया जा रहा था तभी उन्होंने अंतिम सांस ले ली।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया साथ ही मंत्री के बेटे से मुलाकात करके उन्हें अपनी संवेदनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री पर हुए हमले की निंदा भी और पुलिस को निर्देश दिया कि इस मामले की पूरी गहराई से जांच करके जल्द से जल्द पूरा सच सामने लाने का हुक्म दिया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp