वरिष्ठ आईपीएस अरुण कुमार सारंगी ने ओडिशा के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाला, माओवादी पर कसेगी नकेल

Odisha Crime: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार सारंगी ने रविवार को ओडिशा के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया।

वरिष्ठ आईपीएस अरुण कुमार सारंगी

वरिष्ठ आईपीएस अरुण कुमार सारंगी

01 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 1 2024 1:50 PM)

follow google news

Odisha: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार सारंगी ने रविवार को ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। निवर्तमान डीजीपी सुनील बंसल ने कटक स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सारंगी को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा।

अरुण कुमार सारंगी DGP

सारंगी ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि ओडिशा पुलिस ने विशेष रूप से माओवादी-विरोधी अभियानों, अपराध नियंत्रण और जांच में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। डीजीपी ने कहा कि वह अपराध का पता लगाने, जांच और कानून-व्यवस्था सहित गुणवत्तापूर्ण पुलिसिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

माओवादी-विरोधी अभियानों, अपराध नियंत्रण 

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुलिस बल को मजबूत करने में बहुत सहायक रहे हैं और बंसल के कार्यकाल के दौरान 5,000 से अधिक नए कर्मियों को नियुक्त किया गया है।' अधिकारियों ने कहा कि विशेष पुलिस महानिदेशक और बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी (बीपीएसपीए) के निदेशक का पद संभाल रहे सारंगी नियमित डीजीपी नियुक्त किये जाने तक डीजीपी का भी अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp