Crime News: ओडिशा के जाजपुर जिले में शुक्रवार को व्यक्ति ने एक तांत्रिक की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह अपने वादे के मुताबिक, उसकी पत्नी को वापस नहीं ला पाया. पुलिस ने बताया कि शांतनु बेहरा और उसकी पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था, इसलिए वह अपने माता-पिता के घर अपने बच्चों को लेकर चली गई थी.
Crime News: नाराज बीवी को मायके से वापस लाने में नाकाम रहा तांत्रिक, तो पति ने कर दी हत्या
Crime News: नाराज बीवी को मायके से वापस लाने में नाकाम रहा तांत्रिक, तो पति ने कर दी हत्या
ADVERTISEMENT
03 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांतनु ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक की मदद मांगी थी. आरोपी ने तांत्रिक को बताया कि उसकी पत्नी कई महीनों से बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई है, उसे वापस लेकर आना है. तांत्रिक ने इसके लिए आरोपी की मदद का आश्वासन दिया.
ADVERTISEMENT
5000 रुपये में पत्नी को वापस लाने का किया था वादा
शांतनु बेहरा जाजपुर जिले के सुकिंडा थाना इलाके के बांधगांव में रहता है. उसने पत्नी को घर वापस लेने के लिए तांत्रिक को इसके लिए 5000 रुपये दिए. शुक्रवार की दोपहर जब बेहरा तांत्रिक के यहां आया तो उसकी कहासुनी हो गई. दरअसल बेहरा ने उससे कहा कि तुम मेरा काम नहीं कर पाए, इसलिए मेरा पैसा वापस करो. इसके बाद दोनों में खूब बहस हुई.
धारदार हथियार से कर दी थी हत्या
गुस्से में आकर बेहरा ने तांत्रिक बाबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे तांत्रिक की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में बेहरा ने हथियार में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सुकिंडा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर काबुली चरण बारिक ने बताया कि मृतक खानाबदोश था, जो मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था और अपनी पत्नी के साथ किराए के एक मकान में रहता था.
ADVERTISEMENT