Odisha Crime News Murder: ओडिशा के क्योंझर जिले में एक महिला ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पति की हत्या कर दी और अपने घर में शव के साथ तीन दिन बिताए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह कथित हत्या रविवार रात क्योंझर शहर थाने के अंतर्गत कोडिपासा गांव में हुई लेकिन यह मामला बुधवार को तब सामने आया जब स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस उनके गांव पहुंची।
पत्नी ने की पति की हत्या, लाश के साथ बिताए तीन दिन, कहा हां मैने कुदाल से पति को मार डाला
Odisha Crime News Murder: पति आदतन शराबी था, नशे की हालत में पत्नी को मारता पीटता था, गाली-गलौज कर जुल्म ढाता था।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
11 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 11 2023 7:20 PM)
पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
क्योंझर शहर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कर के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में सुनीता जुआंगा को गिरफ्तार किया गया है और उसके पति के शव को बरामद कर लिया गया है। सुनील कर ने बताया कि आदिवासी महिला सुनीत पिछले तीन दिन से अपने चार बच्चों के साथ घर में पति की लाश के साथ रह रही थी।
नहीं सहन होता था ये पति
उन्होंने बताया कि सुनीता ने कबूल किया है कि उसने लोहे की किसी चीज से पीट-पीटकर अपने पति तुरा की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक तुरा को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और गाली-गलौज करता था। पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT