उड़ीसा में पीएमओ ऑफिसर और सेना का डॉक्टर बनकर लोगों से ठगी, जालसाज़ गिरफ्तार

Odisha Crime: ओडिशा पुलिस की एसटीएफ ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारी और सेना का डॉक्टर बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

16 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 16 2023 8:15 PM)

follow google news

Odisha Crime News: ओडिशा एसटीएफ ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अधिकारी और सेना का डॉक्टर बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) जे एन पंकज ने यहां कहा कि 37 वर्षीय व्यक्ति के कथित तौर पर पाकिस्तान में कई लोगों और केरल में संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध हैं और उसने कई राज्यों में कई महिलाओं से शादी भी की है। एक गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ ने शुक्रवार को जाजपुर जिले के नेउलपुर गांव से सैयद ईशान बुखारी उर्फ ईशान बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पीएमओ ऑफिसर और सेना का डॉक्टर बनकर ठगी

पंकज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरोपी खुद को एक न्यूरो स्पेशलिस्ट, एक आर्मी डॉक्टर, पीएमओ में एक अधिकारी, उच्च रैंकिंग वाले एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) अधिकारियों के करीबी सहयोगी और अन्य के रूप में पेश करता था। उसके पास से अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय, कनाडा के स्वास्थ्य सेवा संस्थान द्वारा जारी किए गए मेडिकल डिग्री प्रमाण पत्र जैसे कई जाली दस्तावेज और अन्य जब्त किये गये हैं ।’’ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी आरोपी व्यक्ति के पास से कई शपथ पत्र, बांड, एटीएम कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए।

केरल में संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध

पंकज ने कहा, ‘‘यह भी पता चला कि आरोपी ने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम छह-सात महिलाओं से शादी की है।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि खुद को अंतरराष्ट्रीय डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर वह कई महिलाओं के साथ रिश्तों में भी था। पंकज ने कहा कि प्रतीत होता है कि आरोपी धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में कश्मीर पुलिस को भी वांछित है और उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट लंबित है। वह कथित तौर पर कई पाकिस्तानी नागरिकों और केरल में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में था। एक सवाल के जवाब में पंकज ने कहा कि एसटीएफ को उसके आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से कोई संबंध नहीं मिला है। पंकज ने कहा, ‘‘पंजाब, कश्मीर और ओडिशा की पुलिस की एक संयुक्त टीम उससे पूछताछ करेगी।’’

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp