Odisha Train Accident Live Railway Minister : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया, जहां शुक्रवार को भीषण रेल दुर्घटना हुई थी।
वैष्णव ने ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा : राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया, जहां शुक्रवार को भीषण रेल दुर्घटना हुई थी।
ADVERTISEMENT
रेल मंत्री पहुंचे घटनास्थल पर
03 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 3 2023 10:35 AM)
बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 233 हो गई है। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
ADVERTISEMENT
वैष्णव ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
Odisha coromondel express train accident death railway minister reached at site : उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे।
वैष्णव ने कहा कि यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा।
अधिकारियों और प्रत्यक्षदशियों ने शनिवार को बताया कि बचावकर्ताओं ने हादसे के बाद रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित बचे लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम किया।
भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’’
उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।
तीन ट्रेनों की हुई टक्कर
दुर्घटनाएं हुई इन तीन ट्रेनों के बीच। माल गाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस(12864)। माल गाड़ी ओडिशा में बालासोर जिले में बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर खड़ी थी। ये हादसा बालासोर स्टेशन के नजदीक बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) ट्रेन आ रही थी। उसे तमिलनाडु स्थित चेन्नई जाना था।
तीसरे ट्रैक पर चल रही थी हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864)
कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले डिरेल हो गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। इसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से बहुत तेजी से टकराईं। सवाल ये है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन आउटर लाइन पर कैसे आ गई?
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT