ओडिशा के ढेंकनाल में भाजपा सांसद की कार और मोटरसाइकिल में टक्कर, युवक की मौत, सांसद जख्मी

Odisha: भाजपा के सांसद जुएल ओराम की कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दोपहिया वाहन सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सांसद घायल हो गए।

जांच जारी

जांच जारी

27 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 27 2024 9:40 PM)

follow google news

Odisha Crime: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जुएल ओराम की कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दोपहिया वाहन सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सांसद घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह टक्कर कामाख्यानगर के रेकुला चक में हुई।

जुएल ओराम की कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर 

कामाख्यानगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शरत कुमार महालिक ने कहा, ‘‘सांसद के वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और कार जब्त कर ली गई है।’’ मृतक की पहचान सरबेश्वर चौधरी के रूप में हुई। ओराम ने पुलिस थाने में संवाददाताओं से कहा, ‘‘“मोटरसाइकिल सवार अचानक हमारे वाहन के सामने आ गया और टक्कर हो गई। मुझे मामूली चोट आई है।’’

चालक गिरफ्तार और कार जब्त

जब यह हादसा हुआ तो सुंदरगढ़ के सांसद भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद ओराम अपने वाहन से उतरे और मोटरसाइकिल चालक को कामाख्यानगर स्थित अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp