Bhubaneswar, Odisha: बीवी को अपने पति की हरकतें पसंद नहीं थीं। उसे शक था कि पति घर के बाहर जाकर बाजारू लड़कियों के साथ गंदा काम करता है। लेकिन उसके पास न तो कोई सबूत था न ही कोई चश्मदीद। बीवी मनमसोस कर रह जाती थी लेकिन एक रोज उसकी किस्मत ने उसका साथ दिया और उसको उसके पति के खिलाफ सिर्फ चश्मदीद ही नहीं मिले बल्कि साक्षात खुद अपनी आंखों से पति की रंगरलियों का सबूत देखने को मिल गया। उसके बाद शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, और वो भी एक होटल में। तमाश बीन थे पुलिस और होटल का स्टाफ। लेकिन उसके बाद जो कुछ सामने आया तो हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं।
बीवी ने जब रेड मारी, तो होटल के कमरे में था पति, दो लड़कियां और मेज पर रखा था कंडोम का खुला पैकेट
Wife Raid in Hotel Room: भुवनेश्वर के एक होटल में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक महिला अपने पति की करतूत का खुलासा करने खुद होटल पहुँची। होटल के कमरे को खुलवाकर पति को उसने रंगे हाथों रगंरलियां मनाते पकड़वाया। उसके साथ कमरे से पकड़ी गई दो लड़कियां। साथ में मिली शराब की बोतल और कंडोम के पैकेट
ADVERTISEMENT
• 04:20 PM • 15 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बीवी ने डाली रेड
होटल रूम के बाथरूम में छुपी थीं दो लड़कियां
कमरे से शराब की बोतल और कंडोम के पैकेट मिले
पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए डाली रेड
ADVERTISEMENT
ये सब कुछ हुआ ओडिशा के भुवनेश्वर के पटिया इलाके में एक होटल में। होटल में एक महिला अचानक कुछ लोगों को साथ पहुँची। महिला और उसके पड़ोसियों के अलावा वहां पुलिस भी थी। महिला को खबर मिली थी कि उसका पति इसी होटल के एक कमरे में रंगरलियां मनाने आता है। और इस वक्त भी वो होटल के अपने उसी फेवरेट कमरे में मौजूद है। महिला को फौरन सबको इकट्ठा करके वहां पहुँच गई और दनादन दरवाजा खटखटाने लगी।
थोड़ी देर तक दरवाजा खटखटाने का सीन चलता रहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तब पुलिस ने जैसे ही अपनी तगड़ी आवाज और अंदाज में दरवाजा खोलने का फरमान सुनाया तो भी दरवाजा नहीं खुला तब होटल स्टाफ को पुलिस ने दरवाजा खोलने को कहा।
कमरे की कहानी पति की कारस्तानी
झट से दरवाजा खुल गया। दरवाजा खुलते ही जो सीन सामने आया उसने महिला के शक को यकीन में बदल दिया। क्योंकि उस बंद दरवाजे के पीछे उसका ही पति मौजूद था मगर साथ में कमरे में मौजूद थीं दो लड़कियां। पुलिस जब अंदर कमरे में पहुँची तो वहां का मंजर और बहुत सी कहानियां सुना रहा था।
लड़कियां, शराब और कंडोम के पैकेट
अंदर मेज पर एक शराब की बोतल, कंडोम का एक खुला हुआ पैकेट और सिगरेट रखी हुई थी। महिला के साथ वहां पहुँचे लोगों को जब कमरे के भीतर का ये सीन दिखाई पड़ा तो हर कोई अपने अपने मोबाइल से वहां की तस्वीरें कैद करने लगा और वीडियो बनाने लगा। एक ने तो वीडियो सोशल मीडिया पर क्या डाला, चंद ही मिनटों में वो वायरल हो गया।
महिला ने कर रखी थी पूरी तैयारी
असल में जिस शख्स को कमरे के भीतर से पकड़ा गया उसकी पत्नी ने बहुत दिनों से उसके पीछे अपने जासूस लगा रखे थे। जो पल पल की खबर उसे देते रहते थे। अचानक एक रोज उस महिला को खबर मिली कि उसका पति होटल के एक कमरे में ठहरा है और उसी कमरे में दो लड़कियों को भी जाते देखा गया है। महिला ने पहले से ही पुलिस को अपने पति की करतूतों के बारे में बता दिया था। जैसे ही महिला को अपने पति की खबर लगी तो वो उसे रंगें हाथों पकड़ने के लिए पुलिस को लेकर मौके पर जा पहुँची।
बाथरूम में छुपी थीं दो लड़कियां
पहले जब दरवाजा खुलवाया गया तो सिर्फ पति ही सामने दिखा था, मगर जब पुलिस ने कमरे के बाथरूम की तलाशी ली तो दो लड़कियां अंदर छुपी हुई थीं। पुलिस ने महिला के पति को पकड़ लिया और उससे पूछताछ चल रही है। इसके अलावा उस कमरे से निकली दोनों लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रखी है।
ADVERTISEMENT