Odisha train accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसे के बाद अब तक 288 लोगों की जान चली गई है. हादसे के बाद 81 शवों (odisha train accident) की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. जिन 205 शवों की पहचान हो चुकी है उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकी शवों की पहचान के लिए भारतीय रेलवे ने समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर आम लोगों की मदद मांगी है. रेलवे ने एक वेबसाइट की लिंक जारी कर शवों की तस्वीर डाली है. रेलवे (railway) ने अपील की है कि इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि परिजन उनके अपनों को पहचान कर सकें.
ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 81 लाशों की नहीं हुई पहचान, रेलवे ने आम जनता से मांगी मदद
Odisha train accident: 2 जून को हुए ओडिशा ट्रेन हादसे में कई शवों की पहचान नहीं हो पाई है, भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी करके लोगों से मांगी मदद.
ADVERTISEMENT
Social Media
07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 7 2023 2:50 PM)
ADVERTISEMENT
Indian railways: भारतीय रेलवे ने www.srcodisha.nic.in वेबसाइट पर शवों की तस्वीर डाली है. इन तस्वीर में शवों को बॉडी नंबर-1,2,3...151,152..288 दिए गए हैं. हालांकि तस्वीरों में हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत दिख रहे हैं.
रेलवे ने अखबारों में विज्ञापन देकर अपील की है कि ओडिशा रेल हादसे में पीड़ितों को उनके परिवारों से मिलाने में आगे आएं. इस विज्ञापन में हेल्पलाइन नंबर ( 139, 1929, 1800-3450061) जारी किए गए हैं. इसके अलावा हादसे से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट www.osdma.org पर दी गई है. जिन घायलों का इलाज चल रहा है, उनकी जानकारी www.bmc.gov.in पर डाली गई है.
ADVERTISEMENT