राष्ट्रगान के बाद स्कूल में बंटे रसगुल्ले, नहीं दी मिठाई तो बच्चों ने टीचर की कर दी पिटाई

Bihar School Independence Day: बिहार कई मामलों में एकदम अलग है। यहां कुछ भी होता है तो सुर्खियों में वो छा जाता है। 15 अगस्त को बिहार के बक्सर के एक सरकारी स्कूल में जो कुछ हुआ उसने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। असल में आजादी के जश्न के मौके पर सरकारी स्कूल में मिठाई बांटी जा रही थी, बच्चों को जब मिठाई नहीं मिली तो उन लड़कों ने टीचर को दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया।

CrimeTak

• 09:24 AM • 16 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बिहार के सरकारी स्कूल में हुई अजीब घटना

point

आजादी के जश्न के बाद बंटी मिठाई, हुई पिटाई

point

टीचर को बच्चों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Buxar, Bihar: 15 अगस्त को पूरे देश ने और देशवासियों ने आजादी का जश्न पूरी शिद्दत और धूमधाम से मनाया। शायद हिन्दुस्तान में जितने रंग देखे और पाये जाते हैं ये स्वतंत्रता दिवस का त्योहार उन तमाम रंगों से सराबोर था। हर किसी ने अपने अपने अंदाज में आजादी के पर्व को मनाने में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन बिहार के बक्सर ने जिस अंदाज में मनाया, उसे और कोई याद रखे या न रखे, बक्सर के उस स्कूल के टीचर और बच्चे ताउम्र आजादी की 78वीं सालगिरह याद रखेंगे। सवाल उठता है कि आखिर बक्सर के उस सरकारी स्कूल में ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह वहां के लिए बाकी देश के मुकाबले ज्यादा यादगार बन गया ये आजादी का दिन। 

स्कूल के बच्चों को दिए जा रहे थे रसगुल्ले

असल में यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों को मिठाई नहीं मिली तो उन लड़कों ने टीचर की ही पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था और स्कूल परिसर के बाहर भी कुछ बच्चे खड़े होकर इस कार्यक्रम को देख रहे थे। कार्यक्रम के बाद वहां स्कूल के बच्चों को रसगुल्ले बांटें गए तो कैंपस के बाहर खड़े बच्चे भी मिठाई देने की मांग करने लगे। इस पर जब टीचर ने उन्हें मना किया तो बच्चे गुस्से से टीचर को ही मारने दौड़े। इसके बाद तो वहां भगदड़ सी मच गई। बाहर के बच्चों ने टीचर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। 

बाहरी बच्चों से बदसलूकी, टीचर को दौड़ाकर पीटा

ये वाकया मुरार थाना इलाके में आने वाले एक सरकारी हाईस्कूल का है। टीचर और छात्रों की इस मार पीट की वारदात के बाद ये मामला पहुँच गया थाने। ऐसे में जब हाई स्कूल के हेडमास्टर मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाहर के छात्रों ने मिठाई मांगी थी, लेकिन टीचरों ने मिठाई देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में स्कूल के बाहर खड़े लड़के गुस्से में आकर झड़प पर उतारू हो गए। हालांकि स्कूल की तरफ से पुलिस को यही बताया गया कि जब स्कूल के कुछ टीचर घर जा रहे थे तो बाहर खड़े छात्रों ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि पूरे मसले पर स्कूल के टीचरों और प्रिंसिपल को थाने बुलाया और पूरे मामले की पड़ताल की गई। पुलिस का कहना है कि इस जांच के बाद जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वो की जाएगी। 

पुलिस ने थाने में कराई परेड

इस घटना को लेकर आस पास के लोगों ने जो कहा वो और भी ज्यादा दिलचस्प है। लोगों ने कहा कि स्कूल के अंदर मिठाई बंट रही थी लेकिन बाहर खड़े छात्रों को मिठाई नहीं दी जा रही थी जबकि यह पुरानी परंपरा रही है कि स्कूल के अंदर और स्कूल के बाहर हर किसी को मिठाई दी जाती थी। ऐसे में बाहर खड़े छात्रों ने जब मिठाई मांगी तो शिक्षकों के बदसलूकी के बाद बाहर के लड़कों को भगा दिया जिससे वो सब भड़क उठे और मिठाई के लिए शिक्षकों को पीट दिया। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp