VIDEO CALL पर LIVE SUICIDE! ब्वॉयफ्रेंड को कॉल कर फंदे पर झूल गई गर्लफ्रेंड

nurse committed suicide in front of lover on video call

CrimeTak

10 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग (DURG) जिले में एक नर्स अपने ब्वॉयफ्रेंड से इतनी खफा हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया। मरने से पहले नर्स ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल किया। उसे धमकाया कि वो अगर उसकी बात नहीं मानेगा तो वो सुसाइड कर लेगी। इसके बाद उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के मन में खौफ पैदा करने के लिए सैनिटाइजर भी पी लिया।

ब्वॉयफ्रेंड ने मना कर उसे समझाने की कोशिश की तो उसने उसके सामने ही फांसी का फंदा बनाया उसे पंखे से बांधा और देखते ही देखते झूल गई। पुलिस ने मौके से नर्स का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल में स्क्रीन रिकार्डर के जरिए पूरी घटना को रिकॉर्ड भी किया गया है। मृतका का मोबाइल लॉक था लेकिन जब उसे खुलवाने के लिए टेक्निकल टीम के पास भेजा गया है, तब घटना की सारी सच्चाई पता चल जाएगी।

नर्स का नाम नीरा कुमारी है और उसकी उम्र महज़ 24 साल है, और वो भिलाई के एक निजी अस्पताल में नर्स थी। नीरा सुपेला कांट्रैक्टर कॉलोनी के राकेश उर्फ देवानंद के घर में किराए से रहकर ड्यूटी करती थी। उसके साथ आशा नाम की एक रूम पार्टनर भी रहती थी, आशा ने पुलिस को बताया कि नीरा ने 2 दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी ली थी। उसने बताया था कि वो अपने बहन के घर जा रही है और दो दिन बाद आएगी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे नीरा अपने कमरे में ही थी और उसकी रूम पार्टनर आशा मॉल में ड्यूटी करने चली गई।

जब वो शाम 6 बजे घर लौटी तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। उसने काफी दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला न ही अंदर से कोई आवाज आई। इसके बाद आशा ने खिड़की से झांक कर देखा तो नीरा पंखे से फंदे में झूल रही थी। आशा ने तुरंत इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फंदे से शव को नीचे उतारा। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया। पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि मामले में ब्वॉयफ्रेंड से रिश्तों में खटास की बात सामने आने पर उन्होंने प्रेमी से संपर्क किया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने प्रेमी को बुलाया है, प्रेमी से पूछताछ की जा रही है। नर्स ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में उससे पूरी जानकारी ली जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp