Nuh news : हुड्डा ने नूंह हिंसा की न्यायिक जांच कराने की मांग की

nuh news : कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह हिंसा की उच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की।

crime news

crime news

03 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 3 2023 10:15 PM)

follow google news

Nuh Violence : कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह हिंसा की उच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार की विफलता का नतीजा है। उन्होंने कहा, “सरकार मामले की संवेदनशीलता और स्थिति को समझने और एहतियाती कदम उठाने में पूरी तरह विफल साबित हुई। स्थानीय पुलिस भी इसकी रिपोर्ट सरकार को दे चुकी है। इसके बावजूद सरकार की ओर से उचित कदम नहीं उठाये गए।”

विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर सोमवार को नूंह में हुई झड़प में दो होमगार्ड की मौत हो गई थी। इसके कुछ ही समय बाद गुरुग्राम में एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने एक बयान में कहा, “दंगों से किसी भी पक्ष को फायदा नहीं होता और निर्दोष लोगों को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है। निर्दोष दुकानदारों की दुकानें जला दी गईं, लोगों के घरों पर हमला किया गया और कई लोगों की जान चली गई। कार्यालयों, स्कूलों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बंद की घोषणा करनी पड़ी। यह स्पष्ट है कि भाजपा-जजपा सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।”

उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। हुड्डा ने कहा, 'मुख्यमंत्री कहते हैं कि पुलिस सभी को सुरक्षा नहीं दे सकती। क्या सुरक्षा केवल सत्ता में बैठे लोगों के लिए आरक्षित है? आम नागरिक सुरक्षा के लिए कहां जाए?’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को पता होना चाहिए कि हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना उनका काम है।’’ उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में ज्यादातर लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। हुड्डा ने आरोप लगाया कि खराब कानून व्यवस्था के कारण ही पिछले कई वर्षों में हरियाणा में निवेश लगातार घट रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बेरोजगारी के कारण अपराध और दंगों की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस सरकार ने हरियाणा को अपराध और दंगों के चंगुल में फंसा दिया है।' उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp