Nuh Violence FIR : नूंह में भड़की हिंसा के पीछे गहरी साजिश लग रही है. गोकशी करने वालों के हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों को उकसाने के लिए तमाम वीडियो बनाए गए थे. इन वीडियो को अलग-अलग ग्रुप पर भेजकर लोगों को भड़काने का दावा किया जा रहा है. इस बीच, नूंह में दर्ज हुई अब तक 40 एफआईआर में से एक की अगर बारिकी पर नजर डालें तो पूरी घटना को आसानी से समझा जा सकता है. इस एफआईआर को गुरुग्राम के क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 के प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने लिखा है कि...
वो 600-700 लोग अल्लाह हु अकबर का नारा लगाते हुए फायरिंग व पथराव करने लगे : नूंह हिंसा FIR में बड़ा खुलासा
nuh case FIR : नूंह हिंसा मामले में एक एफआईआर में बड़ा खुलासा. लिखा है वो अल्लाह हु अकबर का नारा लगाते हुए आए थे.
ADVERTISEMENT
Nuh
02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 10:10 PM)
मेरी ड्यूटी दूसरे पुलिसकर्मियों के साथ नूंह के अडबर चौक में लगाई गई थी. वहां पर दूसरे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल कुमार और अन्य कई पुलिसकर्मी तैनात थे. उसी समय तावड़ू की तरफ से करीब 600 से 700 असामाजिक लोगों की भीड़ आई. ये लोग अल्लाह हु अकबर के नारे लगा रहे थे. यहां आते ही इन लोगों ने पुलिस फोर्स पर पथराव करना शुरू कर दिया था. भीड़ में काफी लोगों के पास अवैध हथियार थे. जिनकी मदद से उन लोगों ने फायरिंग भी शुरू कर दी थी. इसके बाद हमलोग दोनों इंस्पेक्टर ने माइक लगाकर उन लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. शांति की अपील की. लेकिन भीड़ लगातार पथराव और फायरिंग करती रही.
ADVERTISEMENT
उसी दौरान फायरिंग से इंस्पेक्टर अनिल घायल हो गए. उनके पेट में एक गोली लगी. इस गोलीबारी में एक एएसआई जगबीर और अनय कई पुलिसकर्मी घायल हुआ. हमलोगों ने भी हवाई फायरिंग की लेकिन भीड़ पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ा. भीड़ लगातार उत्तेजित होती रही. जिसके बाद वो और बेकाबू हो गए. क्योंकि ये भीड़ पहले से साजिश के तहत हमला करने आई थी. इंस्पेक्टर ने कहा है कि उग्र भीड़ में से काफी लोगों को वो पहचान सकते हैं.
नूंह हिंसा मामले में अब तक कितनी FIR
Nuh Violence : नूंह हिंसा को लेकर अब तक 40 से ज्यादा एफआईआर हो चुकी हैं. अब तक 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सराकर ने कहा है कि हर स्तर से कार्रवाई की जा रही है. मौके पर अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान ये हिंसा शुरू हुई थी. जब ये धार्मिक यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची थी तभी पहले से घात लगाए मौजूद एक समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था.
हर व्यक्ति की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती : सीएम
इस बीच, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है कि हम हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं. कोई भी पुलिस या सेना इसकी गारंटी नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं. ऐसे में हर व्यक्ति की सुरक्षा आखिर पुलिस कैसे कर सकती है.
कैसे शुरू हुआ ब्रजमंडल यात्रा के दौरान ये बवाल
Why Nuh Violence : जानकारी मिली है नूंह में हर साल ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती है. ये यात्रा नूंह जिले के कई इलाकों से निकाली जाती है. इसे ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा भी कहते हैं. इस यात्रा में सैकड़ों गाड़ियों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए नल्हड़ शिव मंदिर जाते हैं.
आज यानी 31 जुलाई को नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रही थी. जब ये यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची थी तभी दूसरे समूह के लोग वहां थे. उसी समय दोनों में झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पथराव और आगजनी शुरू कर दी गई.
ADVERTISEMENT