UP Crime News: नोएडा में बंद फ्लैट के अंदर इंजीनियर का शव का मिलने से हड़कंप मच गया। घटना थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के जलवायु विहार की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
तीन दिन तक फ्लैट में सड़ती रही एनआरआई बेटे की लाश, मां ने खोला दरवाजा फिर...
UP Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के शव के आसपास पर एक सीरिंज और खाली शीशी मिली है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
03 May 2023 (अपडेटेड: May 3 2023 1:35 PM)
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के शव के आसपास पर एक सीरिंज और खाली शीशी मिली है। प्रथमदृष्टया पुलिस मौत का कारण नशे का ओवरडोज मान रही है, लेकिन मौत का असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 25 जलवायु विहार सोसायटी के फ्लैट में रहने वाले इंजीनियर ध्रुव बाली की मां मुंबई गई हुई थीं। वो कई दिनों से बेटे को फोन कर रही थीं। बेटे का फोन नहीं लग रहा था।
किसी अनहोनी से घबरा कर जब ध्रुव की माँ नोएडा पहुँची और गेट किसी तरह खोला तो फ्लैट में ध्रुव की लाश पड़ी थी। शव से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। एकलौते बेटे के मौत के बाद मृतक ध्रुव के माँ का रो रो कर बुरा हाल है, वही पुलिस ने ध्रुव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि ध्रुव की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन फ्लैट का दरवाजा और गेट बंद होने के कारण बाहर नही आ रहा था, पुलिस के मुताबिक ध्रुव के परिजनों से पूछताछ पर पता चला है कि ध्रुव नशे का आदी था। ध्रुव एयर टिकट बुकिंग कंपनी में गुरुग्राम में नौकरी करता था। ध्रुव के पिता अमेरिका में रहते हैं।
ADVERTISEMENT