किम जोंग उन ने अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दी, UNSC पर बरसीं किम की बहन

kim jong warns of nuclear attack: उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका के साथ साथ दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी दी है।

ICBM के परीक्षण के बाद किम जोंग उन ने दी अमेरिका को धमकी

ICBM के परीक्षण के बाद किम जोंग उन ने दी अमेरिका को धमकी

21 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 21 2023 9:20 AM)

follow google news

Warns of Nuclear Attack: उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने एक बार फिर दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के साथ साथ अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया को धमकी दी है। किम जोंग उन का कहना है कि अगर कोई भी उनके साथ दुश्मनी करेगा और उत्तर कोरिया को उकसाएगा तो उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइलों से भी हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा। उत्तर कोरिया ने सोमवार को ही एक ICBM का परीक्षण किया था। 

उकसाने पर कर देंगे अटैक

अपने दुश्मनों के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी देने वाले किम जोंग उन ने कहा है कि अगर कोई उकसाता है तो प्योंगयांग किसी भी सूरत में जवाबी कार्रवाई और परमाणु हमला करने के बारे में दो बार नहीं सोचेगा। खास बात ये है कि किम जोंग ने ये बयान उस वक़्त दिया जब वो इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम के हालिया परीक्षण को लेकर अपने सैनिकों से मुलाकात कर रहे थे। अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने और उन्हें हर वक़्त युद्ध के लिए तैयार रहने की किम जोंग ने नसीहत दी है। 

सैनिकों को संबोधित किया किम ने

अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए किम जोंग ने कहा है कि इस बार उनकी ताकत और उनकी तमाम गतिविधि के साथ साथ उनकी परमाणु नीति असल में आक्रामक कार्रवाई के लिए मुस्तैद है। ऐसे में अगर कोई दुश्मन अपनी हदों से आगे निकलकर हमें उकसाने की कार्रवाई करता है तो उत्तर कोरिया किसी भी सूरत में परमाणु हमला करने तक से नहीं हिचकेगा। 

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी

सैनिकों को संबोधित करते हुए किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया का नाम तो नहीं लिया अलबत्ता धमकी का इशारा उनका उन ही दोनों देशों की तरफ था। अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उत्तर कोरिया का एक सैनिक दुश्मनों की एक पलटन पर भी तो भारी पड़ सकता है। ऐसे में दुश्मनों को कोई भी कदम अपनी हिफाजत के हिसाब से उठाना चाहिए, नहीं तो परमाणु हमले को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

सोमवार को किया ICBM का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने सोमवार को जिस इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, दावा किया जा रहा है कि उसकी रेंज अब अमेरिका तक है। और परमाणु हथियारों के साथ ये मिसाइल अमेरिका के किसी भी हिस्से तक पहुँचने की क्षमता रखती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब उत्तर कोरिया की मिसाइलों की जद में पूरी दुनिया के तमाम ताकत देश आ चुके हैं। उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल को लॉन्च करके एक तरह से अपनी ताकत की नुमाइश की है। 

ICBM के परीक्षण के बाद अपने सैनिकों को संबोधित किया किम जोंग उन ने

किम की बहन ने UNSC को आड़े हाथ लिया

इसी बीच किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी यूएनएससी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने जब आईसीबीएम का परीक्षण किया तो संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की बैठक बुला ली गई। जबकि ये बात तमाम बड़े मंच भूल जाते हैं कि किसी भी देश को अपनी हिफाजत करने का अधिकार है। और ये अधिकार तो संयुक्त राष्ट्र की कोई भी एजेंसी भी नहीं छीन सकती। 

अमेरिका उकसाये न, दी चेतावनी

किम यो जोंग ने कहा कि होना तो ये चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए अमेरिका और कोरिया गणराज्य के देशों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि इन दोनों के ऐसे ही उकसावे की नीति और गैरजिम्मेदारी की वजह से कोरियाई प्रायाद्वीप में तनाव बढ़ सकता है। 

    follow google newsfollow whatsapp