यूपी के नोएडा चोरी के शक में दो लोगों को जमकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर

Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में चोरी के संदेह में दो युवकों पर हमला किया गया और तीन लोगों ने उनके निजी अंगों पर मिर्च पाउडर लगा दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

14 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 14 2023 2:45 PM)

follow google news

Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में चोरी के संदेह में दो युवकों पर हमला किया गया और तीन लोगों ने उनके निजी अंगों पर मिर्च पाउडर लगा दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जेवर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नौ दिसंबर की घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर

सहायक पुलिस आयुक्त (ग्रेटर नोएडा-4) रुद्र कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 23-24 साल की उम्र के दो लोग नौ दिसंबर को चोरी के इरादे से एक आरोपी के घर में घुसे थे। सिंह ने कहा कि आरोपी और पीड़ित जेवर इलाके में पड़ोस में रहते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कथित चोरी के प्रयास की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।

चोरी के आरोप में जमकर पीटा

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘नौ दिसंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास, आरोपियों ने दोनों पीड़ितों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान उन पर हमला किया गया, डराया गया और उनके शरीर पर मिर्च पाउडर मल दिया गया।’’ पुलिस ने कहा कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp