Noida Crime: आलीशान कार (Car) पर सवार होकर हवा से बातें करने का चलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि बड़ी और महंगी कार इन दिनों सड़क हादसों (Road Accident) की सबसे बड़ी वजह बनती जा रही हैं। ऐसा ही एक वाकया नोएडा (Noida) में सामने आया जहां एक तेज रफ्तार जैगुआर कार ने एक स्कूटी सवार महिला (Women) को कुचल दिया जिसकी अस्पताल (Hospital) में मौत हो गई।
हवा से बात करती जैगुआर ने स्कूटी को रौंद दिया, महिला की मौत, ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस
Noida Accident Death: नोएडा में एक तेज़ रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
06 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
जिस जैगुआर कार ने स्कूटी को रौंदा उसका रजिस्ट्रेशन नंबर OR 04 Q 0001 बताया जा रहा है। इससे ये अंदाजा हो जाता है कि जैगुआर कार असल में कितने रसूख वाले की थी। सेक्टर 39 थाना इलाके में सेक्टर 96 सुपरटेक के सामने DL 9S BQ 8943 नंबर वाली स्कूटी पर सवार एक लडकी को जैगुआर कार ने बड़ी ही लापरवाही से कुचल दिया और मौके से फरार होने की फिराक में लग गया।
ADVERTISEMENT
गंभीर हालत में युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस हादसे में मारी गई लड़की के भाई की तरफ से दी गई शिकायत को पुलिस ने दर्ज किया और जैगुआर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida Accident Death: सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-143 में रहने वाले राजीव कुमार त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी छोटी बहन दीपिका त्रिपाठी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-96 स्थित अपने कार्यालय में जा रही थी, तभी एक जगुआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दीपिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सिलसिले में थाना सेक्टर 39 में 279, 304 ए और 427 के साथ साथ पुलिस की तफ्तीश के बाद 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद चश्मदीदों के बयान के आधार पर 302 की धारा बढ़ा दी गई है।
UP CRIME: गिरफ्तार चालक का नाम सैम्युअल है। वह एक अमेरिकी समाचार पत्र में काम करता है। जबकि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात पुरुष को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मनोज (35) नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT