Noida : द गोल्डन पाल्म सोसाइटी में कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, Video

Noida Dog Bite: नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल वीडियो पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, जिममें दिखाई दे रहा है कि एक मासूम बच्ची पर अचनाक कुत्ता हमला कर देता है।

CrimeTak

20 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Noida: नोएडा की सोसाइटी से एक वीडियो सामने आया है। इसमें ये दिख रहा है कि कैसै एक आवारा कुत्ता बच्ची पर अटैक करने के लिए उसकी तरफ भागा, लेकिन मुस्तैद गार्ड ने डंडा से डराकर कुत्ते को भगा दिया।

यह घटना बुधवार को नोएडा के सेक्टर 168 द गोल्डन पाल्म सोसाइटी में हुई। दरअसल, सोसाइटी में बच्ची आराम से जा रही थी।अचानक एक आवारा कुत्ता पीछे से आता है और उस पर हमला कर देता है। बच्ची डरकर जोर से चिल्लाती है और तुरंत गार्ड डंडा लेकर आता है और कुत्ते को भगा देता है।

सोमवार को ही नोएडा के सेक्टर 100 की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में एक साल के मासूम पर आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

आए दिन कोई न कोई कुत्ते के काटने की घटना सामने आ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है, तभी इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp