Elvish Yadav : एल्विश यादव से जल्द पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस, नोटिस भेज किया ये बड़ा दावा

You tuber Elvish Yadav : एल्विश यादव से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस. भेजा गया नोटिस. आरोपी राहुल से कराया जा सकता है एल्विश यादव से आमना सामना.

Noida Police : You tuber Elvish Yadav File Photo

Noida Police : You tuber Elvish Yadav File Photo

07 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 7 2023 3:00 PM)

follow google news

नोएडा से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Noida Elvish Yadav : नोएडा ने यूट्यूबर एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस (Elvish Yadav Notice) भेजा है. दरअसल, नोएडा पुलिस ने एनजीओ की शिकायत पर सांप मामले में एल्विश यादव को भी आरोपी बनाया है. एल्विश यादव के खिलाफ इस आधार पर नामजद एफआईआर हुई है क्योंकि गिरफ्तार आरोपियों ने उसका नाम लिया था. पहले ये केस नोएडा के सेक्टर-49 थाने में दर्ज हुआ था. लेकिन अब इस केस को नोएडा के सेक्टर-20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है. अब इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. मामले में सीनियर अफसर लगातार नजर बनाए हुए हैं. 

आरोपी राहुल से एल्विश का आमना सामना करा सकती है पुलिस

Elvish Yadav Noida : नोएडा पुलिस इस मामले में आरोपी और गिरफ्तार राहुल को जल्द ही रिमांड पर ले सकती है. असल में राहुल वही शख्स है जिसने दावा किया था कि वो एल्विश यादव के कहने पर सांपों की सप्लाई करता था. उसके कई ऑडियो भी सामने आए हैं. जिसमें राहुल किसी एनजीओ कर्मी से फोन पर बात करते हुए ये कहा था कि वो एल्विश यादव के दिल्ली में हुई पार्टी में सांपों को पहुंचाता रहा है. लिहाजा, उस दावे की भी जांच के लिए दोनों का आमना सामना कराया जा सकता है. नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया कि 7 नवंबर की शाम तक गिरफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल सकती है. इसके लिए भी तैयारी चल रही है.

Noida Police : You tuber Elvish Yadav File Photo

क्या मिला है ऑडियो में

Elvish Yadav & Rahul Audio : ये बातचीत नोएडा पुलिस के हाथों गिरफ्तार राहुल यादव और पीएफए के टीम के मेंबर के बीच हो रही है. इसमें  PFA मेंबर ने कई सवाल पूछे हैं. जिनके जवाब से पता चलता है कि एल्विश यादव की पार्टी में आखिर क्या होता था.

PFA मेंबर ... आप मुझे न एक दो वीडियो एल्विस भाई के भी भेज देना जो शो किया होगा उसके,  आप ने वो शो तो बहुत बढ़िया किया होगा.

राहुल यादव - वो प्रोग्राम तो मैंने किया था लेकिन मैं बंदों को छोड़कर वापस आ गया था. वहां पर विदेशी ही थे सारे. वो किसी विदेशी की बर्थ डे पार्टी थी.

PFA मेंबर - नोएडा में पार्टी थी या दिल्ली में.

Rahul yadav – नहीं, नहीं... छतरपुर फार्म हाउस में पार्टी थी दिल्ली में.

PFA मेंबर - नोएडा में भी तो हुई थी पार्टी वो क्या कहते हैं रेव पार्टी

Rahul yadav - हां, हां, वो क्या है न की प्रोग्राम करने वाले लड़के छोड़कर आया था मैं वीडियो नहीं बना पाया था. इस टाइप का प्रोग्राम मेरे से ऊपर कोई करता नहीं है.  

राहुल - दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है इसलिए थोड़ा संभल कर रहना होता है. हमारे पास हर तरह का सांप है. सबका जहर निकाल दिया है खतरे की कोई बात नहीं है. हमारे पास अजगर, ब्लैक कोबरा, स्माल कोबरा, घोड़ा पछाड़ होगा, पदम नाग होगा.

PFA मेंबर - तुम जो एल्विस के यहां करते हो वहां कैसे ले जाते हो.

राहुल यादव - वहां पर क्या है उनका प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उनका बुक करता है. उनका कॉन्टेक्ट भी तो कितना बड़ा है. (एल्विश) उनके वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न. जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सबको पता होता है की उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है. लेकिन ज्यादा देर नहीं होता सिर्फ आधा घंटा. उसके बाद सबसे पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं. इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते हैं.

NOTE : नीचे वीडियो में सुनें राहुल का ऑडियो जिसमें एल्विश यादव का नाम लिया है

    follow google newsfollow whatsapp